ETV Bharat / state

शिवपुरीः 'सबको साख सबका विकास' कार्यक्रम का आयोजन, हितग्राहियों को मिला किसान क्रेडिट कार्ड - किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण

शिवपुरी जिले में सबको साख सबका विकास कार्यक्रम में हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया. जिसमें 164 किसानों को 95 लाख 76 रूपए के किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए.

Distribution of Kisan Credit Card to beneficiaries
सबको साख सबका विकास कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:57 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 2:58 AM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में गरीब कल्याण सप्ताह के तहत मंगलवार को सबको साख सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत जिले के 164 किसानों को 95 लाख 76 रूपए के किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर एच.पी.वर्मा ने हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया.

Distribution of Kisan Credit Card to beneficiaries
सबको साख सबका विकास कार्यक्रम

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान हितैषी योजनाओं का संचालन कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया है. प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों, मत्स्य पालकों और दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानोें को जीरो प्रतिशत ब्याज पर उनकी आवश्यकतानुसार ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खेती करने वाले लोगों को ब्याज मुक्त ऋण मिलने से उन्हें लाभ मिलेगा. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना चाहिए.

सहकारिता विभाग के जिला पंजीयक ने बताया कि जिले में खरीफ सीजन में भी किसानों को ऋण वितरित किए गए है. प्रदेश में सहकारिता को मजबूत बनाया जा रहा है. गरीब कल्याण सप्ताह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सहकारी संस्थाओ को 800 करोड़ रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया है. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सभी जिलों में प्रसारित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के संवाद को सुना.

किसान क्रेडिट कार्ड वितरण

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप इन हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए. जिसमें कुबंरपुर संस्था के ग्राम महेशपुर निवासी कृषक घनश्याम धाकड़, ग्राम सिकरावदा के प्रीतम सिंह धाकड़, ग्राम पाडरखेड़ा के जमुना प्रसाद को एक-एक लाख रूपए, ग्राम महेशपुर के कृषक निवास को 55 हजार रूपए मुन्नालाल को 55 हजार रूपए, कृषक कल्याण को 30 हजार, गजेन्द्र सिंह को 30 हजार और कृषक प्रताप को 25 हजार रूपए की राशि के केसीसी का वितरण किया गया है.

ग्राम महेशपुर के कृषक रामप्रकाश को 60 हजार रूपए, ग्राम खजूरी के रामप्रसाद को एक लाख रूपए, गढ़ीबरोद संस्था के कृषक चंदन सिंह एवं कृषक अशोक कुमार को दो-दो लाख रूपए, कोटा संस्था के ग्राम गंगौरा के कृषक देवेन्द्र सिंह धाकड़, हरीकृष्ण धाकड़ एवं भरत धाकड़ को प्रत्येक को 90 हजार 360 रूपए के केसीसी का वितरण किया गया है.

इसी प्रकार राजीव गांधी मत्स्योद्योग समिति सिरसौद द्वारा हितग्राही कमर सिंह, पिस्ता बाई बाथम, रमेश बाथम, विद्याराम बाथम, भग्गोबाई, दशरथ, मातादीन, सेठी, राधाबाई, माया, मनीशा प्रत्येक को 6 हजार रूपए की राशि के केसीसी का वितरण किया गया.

ग्राम सेसई निवासी सीताराम रावत को 1 लाख 36 हजार 500, राहुल रावत को 85 हजार 800 रूपए, राजकुमार पाल को 1 लाख 36 हजार 500, धर्मेन्द्र रावत को 89 हजार 700, बलबंत रावत को 1 लाख 79 हजार 400 रूपए, ओमी रावत को 1 लाख 36 हजार 500 रूपए की राशि के किसान केडिट कार्ड का वितरण किया गया.

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में गरीब कल्याण सप्ताह के तहत मंगलवार को सबको साख सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत जिले के 164 किसानों को 95 लाख 76 रूपए के किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर एच.पी.वर्मा ने हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया.

Distribution of Kisan Credit Card to beneficiaries
सबको साख सबका विकास कार्यक्रम

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान हितैषी योजनाओं का संचालन कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया है. प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों, मत्स्य पालकों और दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानोें को जीरो प्रतिशत ब्याज पर उनकी आवश्यकतानुसार ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खेती करने वाले लोगों को ब्याज मुक्त ऋण मिलने से उन्हें लाभ मिलेगा. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना चाहिए.

सहकारिता विभाग के जिला पंजीयक ने बताया कि जिले में खरीफ सीजन में भी किसानों को ऋण वितरित किए गए है. प्रदेश में सहकारिता को मजबूत बनाया जा रहा है. गरीब कल्याण सप्ताह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सहकारी संस्थाओ को 800 करोड़ रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया है. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सभी जिलों में प्रसारित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के संवाद को सुना.

किसान क्रेडिट कार्ड वितरण

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप इन हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए. जिसमें कुबंरपुर संस्था के ग्राम महेशपुर निवासी कृषक घनश्याम धाकड़, ग्राम सिकरावदा के प्रीतम सिंह धाकड़, ग्राम पाडरखेड़ा के जमुना प्रसाद को एक-एक लाख रूपए, ग्राम महेशपुर के कृषक निवास को 55 हजार रूपए मुन्नालाल को 55 हजार रूपए, कृषक कल्याण को 30 हजार, गजेन्द्र सिंह को 30 हजार और कृषक प्रताप को 25 हजार रूपए की राशि के केसीसी का वितरण किया गया है.

ग्राम महेशपुर के कृषक रामप्रकाश को 60 हजार रूपए, ग्राम खजूरी के रामप्रसाद को एक लाख रूपए, गढ़ीबरोद संस्था के कृषक चंदन सिंह एवं कृषक अशोक कुमार को दो-दो लाख रूपए, कोटा संस्था के ग्राम गंगौरा के कृषक देवेन्द्र सिंह धाकड़, हरीकृष्ण धाकड़ एवं भरत धाकड़ को प्रत्येक को 90 हजार 360 रूपए के केसीसी का वितरण किया गया है.

इसी प्रकार राजीव गांधी मत्स्योद्योग समिति सिरसौद द्वारा हितग्राही कमर सिंह, पिस्ता बाई बाथम, रमेश बाथम, विद्याराम बाथम, भग्गोबाई, दशरथ, मातादीन, सेठी, राधाबाई, माया, मनीशा प्रत्येक को 6 हजार रूपए की राशि के केसीसी का वितरण किया गया.

ग्राम सेसई निवासी सीताराम रावत को 1 लाख 36 हजार 500, राहुल रावत को 85 हजार 800 रूपए, राजकुमार पाल को 1 लाख 36 हजार 500, धर्मेन्द्र रावत को 89 हजार 700, बलबंत रावत को 1 लाख 79 हजार 400 रूपए, ओमी रावत को 1 लाख 36 हजार 500 रूपए की राशि के किसान केडिट कार्ड का वितरण किया गया.

Last Updated : Sep 23, 2020, 2:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.