शिवपुरी। जिले में स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, यहां सरकार द्वारा इजाजत नहीं मिलने के बावजूद भी पार्क अय्याशी का अड्डा बन गया है.
![पार्क बना अययाशी का अड्डा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:31:19:1600866079_mp-shi-03-park-bna-rhiyasi-ka-pkg-mp10038_23092020165545_2309f_1600860345_740.jpg)
यहां न तो सरकार का आदेश चल रहा है, और ना ही पुलिस का खौफ दिख रहा है, पार्क के अंदर शराब की बोतलें पड़ीं हुईं हैं, तो वहीं पानी के पाउच की गंदगी फैली हुई है.
पार्क के कर्मचारियों ने बताया कि उसे दूसरे पार्क पर भेज दिया जाता है, जिससे इसकी देखभाल भी नहीं हो पाती है. यहां पर आए दिन लोग शराब पीते हैं.
सरकार ने पार्क खोलने की भले ही आदेश जारी नहीं किए हो, लेकिन फिर भी लगातार हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है.