ETV Bharat / state

दबंगों ने आदिवासियों के साथ मारपीट कर झोपड़ियों में लगाई आग, पुलिस ने एक दिन बाद दर्ज की शिकायत

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 11:07 PM IST

गुरुवार को शिवपुरी जिले के मायापुर थाने के गांव गडोईया में दबंगों ने आदिवासियों के साथ मारपीट कर उनकी झोपड़ियों में आग लगा दी. पीड़ित आदिवासियों ने इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई. सामाजिक संगठन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

Dabangs burnt hut of tribals
दबंगों ने आदिवासियों की झोपड़ी जलाई

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दबंगों ने आदिवासियों के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही उनके घर जला दिए. मारपीट और घर जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक दिन बाद शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की है.

मामला शिवपुरी जिले के मायापुर थाने के गांव गडोईया का है. जहां गुरूवार की दोपहर गांव के ही दबंगों ने सरकारी जमीन कब्जाने को लेकर पहले आदिवासी परिवारों के साथ जमकर मारपीट की, फिर उनकी झोपड़ियों में आग लगा दी. जिससे झोपड़ियों में रखा खाने पीने के सामान के साथ पूरा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आदिवासियों ने दबंगों पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. इस मामले में सामाजिक संगठन सहरिया क्रांति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

दबंगों ने आदिवासियों की झोपड़ी जलाई

इसलिए हो रहा विवाद

दबंगों और आदिवासियों के बीच का ये सारा विवाद गांव के पास ऊंचाई पर स्थित खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ है. दरअसल महूअर नदी में आई बाढ़ के बाद गडोईया गांव की आदिवासी बस्ती के कच्चे घरों में पानी भर गया था. जिस कारण 4 दिन पहले आदिवासियों ने रहने के लिए गांव के पास ऊंचाई पर स्थित खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अपनी झोंपड़ियां बना ली थी. इस सरकारी जमीन पर गांव के ही दबंग खलक सिंह लोधी और उसके साथी अवैध कब्जा करना चाहते है.

'गद्दारी' के आरोपों पर पहली बार सिंधिया परिवार की सफाई, ज्योतिरादित्य ने अपने पूर्वजों को याद कर बताया गौरवशाली इतिहास

इस कारण ये लोग आदिवासियों से जमीन खाली कराने की फिराक में थे. लेकिन आदिवासी परिवार जमीन खाली करने तैयार नहीं हो रहे थे. जिस कारण गुरूवार को खलक सिंह लोधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजमल, सुमित्रा पार्वती और विमला आदिवासी के साथ मारपीट कर उनकी झोंपड़ियों में आग लगा दी थी.

आदिवासियों की शिकायत पर दर्ज नहीं हुई एफआईआर

मारपीट और झोपड़ियों में आग लगाने की घटना के बाद सहरिया आदिवासी मायापुर थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज करने की बात कर आदिवासियों को वापस गांव भेज दिया. इसके बाद आदिवासियों ने सहरिया क्रांति को इस इस मामले से अवगत कराया. तब कहीं जाकर एक दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दबंगों ने आदिवासियों के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही उनके घर जला दिए. मारपीट और घर जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक दिन बाद शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की है.

मामला शिवपुरी जिले के मायापुर थाने के गांव गडोईया का है. जहां गुरूवार की दोपहर गांव के ही दबंगों ने सरकारी जमीन कब्जाने को लेकर पहले आदिवासी परिवारों के साथ जमकर मारपीट की, फिर उनकी झोपड़ियों में आग लगा दी. जिससे झोपड़ियों में रखा खाने पीने के सामान के साथ पूरा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं आदिवासियों ने दबंगों पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. इस मामले में सामाजिक संगठन सहरिया क्रांति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

दबंगों ने आदिवासियों की झोपड़ी जलाई

इसलिए हो रहा विवाद

दबंगों और आदिवासियों के बीच का ये सारा विवाद गांव के पास ऊंचाई पर स्थित खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ है. दरअसल महूअर नदी में आई बाढ़ के बाद गडोईया गांव की आदिवासी बस्ती के कच्चे घरों में पानी भर गया था. जिस कारण 4 दिन पहले आदिवासियों ने रहने के लिए गांव के पास ऊंचाई पर स्थित खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अपनी झोंपड़ियां बना ली थी. इस सरकारी जमीन पर गांव के ही दबंग खलक सिंह लोधी और उसके साथी अवैध कब्जा करना चाहते है.

'गद्दारी' के आरोपों पर पहली बार सिंधिया परिवार की सफाई, ज्योतिरादित्य ने अपने पूर्वजों को याद कर बताया गौरवशाली इतिहास

इस कारण ये लोग आदिवासियों से जमीन खाली कराने की फिराक में थे. लेकिन आदिवासी परिवार जमीन खाली करने तैयार नहीं हो रहे थे. जिस कारण गुरूवार को खलक सिंह लोधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजमल, सुमित्रा पार्वती और विमला आदिवासी के साथ मारपीट कर उनकी झोंपड़ियों में आग लगा दी थी.

आदिवासियों की शिकायत पर दर्ज नहीं हुई एफआईआर

मारपीट और झोपड़ियों में आग लगाने की घटना के बाद सहरिया आदिवासी मायापुर थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज करने की बात कर आदिवासियों को वापस गांव भेज दिया. इसके बाद आदिवासियों ने सहरिया क्रांति को इस इस मामले से अवगत कराया. तब कहीं जाकर एक दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.