शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ऊमरी मजरा के कनेरा कनेरी गांव में लहूलुहान अवस्था में मिली एक 35 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. शनिवार की शाम कनेरी गांव के पाट घाटी में लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली महिला. महिला के सिर पर पत्थर मारकर कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया था. महिला को पुलिस ने गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. (shivpuri woman killed by stoning) (shivpuri daughter accuses mothers lover)
Indore Crime News: चरित्र शंका में बेटे ने मां पर किया हमला, बीच बचाव करने आई बहन को पीटा
बेटी ने मां के प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोपः महिला की पहचान ऊमरी निवासी पिंकी परिहार उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई है. मृतिका की बेटी ने मां के प्रेमी और उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका की बेटी ने बताया कि उसकी मां के पिता की मौत के बाद गांव के ही शिव कुमार लोधी से अवैध संबंध थे. शनिवार को शिव कुमार ने अपने को दोस्त दउआ को भेजकर मां को पिछोर बुलाया था. मां ने शिवकुमार के पास जाने से इंकार कर दिया और खेत पर चली गई. जिसके बाद घर पहुंचे शिवकुमार ने मेरे साथ मारपीट की और जबरदस्ती मुझे अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. बोला तेरी मां नहीं जा रही तो तू चल. मृतिका की बेटी ने बताया कि शिवकुमार और उसके दोस्त ने ही उसकी मां की हत्या की है. (shivakumar was a close friend of the woman husband) (shivpuri woman killed by stoning)
महिला के पति का घनिष्ठ मित्र था शिवकुमारः मृतिका पिंकी परिहार के 4 बच्चे हैं. उसके पति की 5 साल पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी है.शिव कुमार लोधी मृतिका के पति का घनिष्ठ मित्र था. जिस कारण पिंकी परिहार के पति की मौत हो जाने के बाद भी शिवकुमार का उसके घर में मदद के बहाने आना-जाना बना रहा. इसी दौरान शिव कुमार के पिंकी परिहार से अवैध संबंध बन गए. इन अवैध संबंधों का खौफनाक अंत पिंकी परिहार की मौत के साथ हो गया.
संजय मिश्रा थाना प्रभारी भौंती ने बताया कि घाटी पर लहूलुहान अवस्था में मिली एक महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मृतिका के परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. जल्दी पुलिस मामले का खुलासा कर देगी. (shivpuri crime news murder woman)