ETV Bharat / state

भक्तों की आस्था पर कोरोना संकट, कैला देवी मंदिर किया गया बंद

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:41 PM IST

शिवपुरी जिला प्रशासन के आदेश के बाद कैला देवी राजेश्वरी माता का मंदिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर कमेटी के मुताबिक, प्रशासन के अगले आदेश तक मंदिर भक्तों के लिए पूर्णरूप से बंद रहेगा.

Kaila Devi Temple
कैला देवी मंदिर

शिवपुरी। कोरोना वायरस प्रकोप के कारण मंगलवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन जिले के सभी मंदिरों के गेट बंद रखे गए. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर प्रशासन ने मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थलों पर आवाजाही को लेकर प्रतिबंध लगाया है. प्रशासन के नियमों के अनुसार, इन जगहों पर केवल पुजारी ही पूजा अर्चना कर सकते हैं, कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है.

कैला देवी मंदिर
  • घर पर आराधना करने की सलाह

कोरोना काल में प्रशासन द्वारा सभी लोगों को अपने-अपने घर पर ही पूजा-अर्चना करने की सलाह दी गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के फैलने से पहले नवरात्र के दिनों में सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना दिन भर चलती रहती थी, कई जगह मेले लगे रहते थे और इन मेलों में दूर-दूर से भक्त पूजा-आराधना करने आते थे. लेकिन कोरोना के कारण अब इन मदिरों में पहले जैसी रौनक नहीं है. अब लोग न मंदिर आ रहे हैं और न ही मंदिरों में भजन सुनने को मिलते हैं.

एक्शन में शिवराज: नहीं आने देंगे ऑक्सीजन, बेड, इंजेक्शन की कमी

  • कैला देवी मंदिर का गेट बंद

जिला प्रशासन के आदेश के बाद शिवपुरी के कैला देवी राजेश्वरी माता का मंदिर भी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर कमेटी के मुताबिक, प्रशासन के अगले आदेश तक मंदिर भक्तों के लिए पूर्णरूप से बंद रहेगा.

शिवपुरी। कोरोना वायरस प्रकोप के कारण मंगलवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन जिले के सभी मंदिरों के गेट बंद रखे गए. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर प्रशासन ने मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थलों पर आवाजाही को लेकर प्रतिबंध लगाया है. प्रशासन के नियमों के अनुसार, इन जगहों पर केवल पुजारी ही पूजा अर्चना कर सकते हैं, कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है.

कैला देवी मंदिर
  • घर पर आराधना करने की सलाह

कोरोना काल में प्रशासन द्वारा सभी लोगों को अपने-अपने घर पर ही पूजा-अर्चना करने की सलाह दी गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के फैलने से पहले नवरात्र के दिनों में सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना दिन भर चलती रहती थी, कई जगह मेले लगे रहते थे और इन मेलों में दूर-दूर से भक्त पूजा-आराधना करने आते थे. लेकिन कोरोना के कारण अब इन मदिरों में पहले जैसी रौनक नहीं है. अब लोग न मंदिर आ रहे हैं और न ही मंदिरों में भजन सुनने को मिलते हैं.

एक्शन में शिवराज: नहीं आने देंगे ऑक्सीजन, बेड, इंजेक्शन की कमी

  • कैला देवी मंदिर का गेट बंद

जिला प्रशासन के आदेश के बाद शिवपुरी के कैला देवी राजेश्वरी माता का मंदिर भी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर कमेटी के मुताबिक, प्रशासन के अगले आदेश तक मंदिर भक्तों के लिए पूर्णरूप से बंद रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.