शिवपुरी। जिला कलेक्टर अक्षय प्रताप सिंह, उनकी धर्मपत्नी व 22 वर्षीय बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है. जहां के एम्स या चिरायु हॉस्पिटल में इनका इलाज होगा. वहीं शिवपुरी के एसपी राजेश सिंह चंदेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्होंने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.
जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि अब जिले के अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अब देखना यह होगा कि लोगों की समस्या के समाधान के लिए क्या कुछ इंतजाम किए जाते हैं.