शिवपुरी। उपचुनाव में सीएम शिवराज ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. वहीं सीएम शिवराज शुक्रवार को करैरा विधानसभा में अपनी तीसरी सभा करने पहुंचे. सीएम ने करैरा क्षेत्र में चुनाव के बाद तस्वीर और यहां के लोगों की तकदीर बदलने की बात कही. वहीं सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्होंने कुछ किया ही नहीं है तो वे क्या नारियल फोड़ेंगे.
तीसरी बार जसमंत जाटव के लिए सभा
सीएम शिवराज आज करैरा विधानसभा क्षेत्र में तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी जसमंत जाटव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. दिनारा पहुंचे सीएम के साथ राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, प्रत्यशी जसमंत जाटव भी साथ मौजूद रहे. सीएम ने दिनारा की तुलना भोपाल के टीटी नगर से करते हुए कहा की जब हेलीपैड से सभा स्थल आ रहा था तो इतना लंबा दिनारा कस्बा है, ऐसा लगा जैसे दिनारा भोपाल का टीटीनगर हो गया हो.
पढ़ें:कमलनाथ के लिए मध्यप्रदेश सिर्फ एक चारागाह है: सीएम शिवराज
सीएम ने दिनारा को नगर पंचायत का दर्जा देने की बात कही, उन्होंने कहा कि चुनाव हो जाने दो इसकी अधिसूचना जारी करा देंगे. सीएम ने दिनारा में डिग्री कॉलेज की शुरुआत अगले सत्र से करने की बात भी कही.
सभा स्थल पर अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची मछुआ समाज से सीएम ने कहा कि तुम्हारी रोजी रोटी किसी को छीनने नहीं दूंगा. सीएम ने कहा कि जब उन्होंने प्रदेश की कमान संभाली थी तो प्रदेश में कितने डकैत थे. लेकिन आज कोई डकैत नहीं दिखता है.
कमलनाथ ने कोई काम नहीं किया वो क्या नारियल फोड़ेंगे
वहीं इस दौरान शिवराज ने युवाओं को रोजगार देने की बात की. वहीं शिवराज ने नारियल फोड़ने की बात फिर दोहराते हुए कहा कि दिनारा में कॉलेज हम खोलेंगे तो नारियल फोड़ेंगे. दिनारा को नगर पंचायत बनाएंगे तो नारियल हम और जसमंत फोड़ेंगे. सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तो कोई काम किया नहीं तो वे क्या नारियल फोड़ेंगे.