शिवपुरी। दो शराब ठेकेदारों के आपसी विवाद में एक का पक्ष लेकर हवा में पिस्टल लहराने वाले शिवपुरी से बीजेपी युवा मोर्चा जिला मंत्री मुकेश राय को पुलिस ने गुरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उनके खिलाफ केस बना कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, साथ ही इस बात की भी जांच कर रही है की लॉकडाउन के दौरान शराब कैसे बेची जा रही थी.
करेरा तहसील में अवैध शराब बेचने को लेकर ठेकेदार धर्मेंद्र सेंगर और मुकेश राय में विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों के ही समर्थक रोड पर आकर आपस में विवाद करने लगे थे. इसी बीच एक ठेकेदार के पक्ष में मुकेश राय लाइसेंसी पिस्टल को लहराते हुए दबाव बनाने की कोशिश करते नजर आए थे, हालांकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.