ETV Bharat / state

सिंधिया के बाद बीजेपी प्रत्याशी की फिसली जुबान, कमलनाथ को बताया यशस्वी मुख्यमंत्री

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद बीजेपी प्रत्याशी की जुबान फिसली. बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव ने कमलनाथ को प्रदेश का यशस्वी मुख्यंमत्री बताया है.

BJP candidate
बीजेपी प्रत्याशी
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 3:58 PM IST

शिवपुरी। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार खत्म होने की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे ही कांग्रेस से बीजेपी में गए नेताओं का पुराना पार्टी प्रेम भी सामने आ रहा है. लिहाजा आलम यह है कि जो इतने सालों से उनके जहन में है, वह अब जुबां पर आ रहा है. बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब एक और बीजेपी नेता की जुबान फिसल गई है. शिवपुरी के करैरा में चुनावी सभा में बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव ने अपने संबोधन प्रदेश का मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया है.

बीजेपी प्रत्याशी की फिसली जुबान

शिवपुरी के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक व बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव एक चुनावी नुक्कड़ सभा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते वक्त कमलनाथ को मध्यप्रदेश का यशस्वी मुख्यमंत्री बताया. वहीं कमलनाथ को सीएम बताने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अपने बयान पर लीपापोती करते नजर आए. हालांकि जैसे ही उन्हें अपनी इस गलती का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत भाषण के दौरान ही सॉरी बोला और फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया.

बीजेपी प्रत्याशी के कमलनाथ को यशस्वी मुख्यमंत्री बताने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए तमाम प्रत्याशी और नेता अभी भी कांग्रेसी मनोस्थिति से उबरकर बाहर नहीं आ पाए हैं, उनका यह कांग्रेस प्रेम गाहे-बगाहे भाषणों में उजागर हो ही जाता है.

पढ़ें:वायरल वीडियो: सिंधिया की मतदाताओं से अपील, तीन नवंबर को हाथ के पंजे पर मुहर लगाना है

सिंधिया की फिसली जुबान

इससे पहले बीते दिन बीजेपी स्टार प्रचारक व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ग्वालियर के डबरा में सभा को संबोधित करते वक्त जुबान फिसल गई थी. सिंधिया ने सभा को संबोधित करते वक्त बीजेपी के फूल की जगह कांग्रेस का हाथ मजबूत करने को कह दिया. सिंधिया ने कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील कर दी. सिंधिया का भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

  • सिंधिया जी,
    मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख़ को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा। pic.twitter.com/dGJWGxdXad

    — MP Congress (@INCMP) October 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने कसा तंज

सिंधिया के इस बयान के बाद एमपी कांग्रेस ने तंज कसा है. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''सिंधिया जी, मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा.''

शिवपुरी। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार खत्म होने की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे ही कांग्रेस से बीजेपी में गए नेताओं का पुराना पार्टी प्रेम भी सामने आ रहा है. लिहाजा आलम यह है कि जो इतने सालों से उनके जहन में है, वह अब जुबां पर आ रहा है. बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब एक और बीजेपी नेता की जुबान फिसल गई है. शिवपुरी के करैरा में चुनावी सभा में बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव ने अपने संबोधन प्रदेश का मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया है.

बीजेपी प्रत्याशी की फिसली जुबान

शिवपुरी के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक व बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव एक चुनावी नुक्कड़ सभा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते वक्त कमलनाथ को मध्यप्रदेश का यशस्वी मुख्यमंत्री बताया. वहीं कमलनाथ को सीएम बताने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अपने बयान पर लीपापोती करते नजर आए. हालांकि जैसे ही उन्हें अपनी इस गलती का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत भाषण के दौरान ही सॉरी बोला और फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया.

बीजेपी प्रत्याशी के कमलनाथ को यशस्वी मुख्यमंत्री बताने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए तमाम प्रत्याशी और नेता अभी भी कांग्रेसी मनोस्थिति से उबरकर बाहर नहीं आ पाए हैं, उनका यह कांग्रेस प्रेम गाहे-बगाहे भाषणों में उजागर हो ही जाता है.

पढ़ें:वायरल वीडियो: सिंधिया की मतदाताओं से अपील, तीन नवंबर को हाथ के पंजे पर मुहर लगाना है

सिंधिया की फिसली जुबान

इससे पहले बीते दिन बीजेपी स्टार प्रचारक व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ग्वालियर के डबरा में सभा को संबोधित करते वक्त जुबान फिसल गई थी. सिंधिया ने सभा को संबोधित करते वक्त बीजेपी के फूल की जगह कांग्रेस का हाथ मजबूत करने को कह दिया. सिंधिया ने कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील कर दी. सिंधिया का भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

  • सिंधिया जी,
    मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख़ को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा। pic.twitter.com/dGJWGxdXad

    — MP Congress (@INCMP) October 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने कसा तंज

सिंधिया के इस बयान के बाद एमपी कांग्रेस ने तंज कसा है. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''सिंधिया जी, मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन ही दबेगा.''

Last Updated : Nov 1, 2020, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.