शिवपुरी। जिले में महिला के नाम से Facebook पर फर्जी आइडी बनाकर अश्लील तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने वाले शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से युवक को राजस्थान के कोटा से हिरासत में लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है. जिसके बाद खुलासा हो सकेगा कि युवक ने महिला की फेक आईडी क्यों और किस उद्देश्य बनाई थी. पकड़े गए युवक के बारे में बताया जा रहा है कि युवक राजस्थान के सरकारी बैंक में नौकरी करता है.
महिला के नाम से बनाया था फेक आईडी: जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और उसके पति की फोटो लगाकर आरोपी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली. इसके बाद आरोपी फेसबुक आईडी से अश्लील पोस्ट अपलोड करने लगा महिला को जब इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए. आरोपी ने महिला और उसके पति को फेसबुक पर ब्लैक लिस्ट कर दिया. दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और मैसेज और कमेंट कर परेशान किया.
फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की की फोटो की अपलोड, क्राइम ब्रांच जांच में जुटा
महिला ने दर्ज कराई शिकायत: महिला को जैसे ही उसकी फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी मिली. उसने अपने पति के साथ कोतवाली थाना और साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई. महिला ने पुलिस को बताया कि, किसी ने उसके नाम से उसकी और उसके पति का फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है. आरोपी द्वारा फेसबुक आईडी से अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट किया जा रहा है. आरोपी द्वारा महिला के रिश्तेदार और संबंधियों को भी अश्लील मैसेज और कमेंट किए जा रहे हैं.