शिवपुरी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस मास्क ना पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते माधव चौक पर पुलिस बल तैनात रहा और बिना मास्क के सड़कों घूम रहे शहरवासियों पर चालानी कार्रवाई की गई साथ ही दोबारा बिना मास्क बाहर निकलने और गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई. यहां लोगों पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
शहर में जो लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, उन पर 100 रुपये का चालान किया गया है. शिवपुरी के माधव चौक पर बेवजह घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है. सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने बताया कि बिना मास्क के कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए बिना मास्क के जो लोग घूम रहे हैं, उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी.
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर 100 रुपये का जुर्माना किया जा रहा है और यह कार्रवाई यूं ही जारी रहेगी. यह कार्रवाई शिवपुरी के माधव चौक पर की गई है और शहर के अन्य सभी चौराहों पर भी जारी रहेगी.