शिवपुरी। शिवपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खनियाधाना के कार्यकर्ताओं ने सीतापाठ मंदिर पर स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. एबीवीपी के सयोजक मयंक जैन ने कहा कि आजाद युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं.
![ABVP paid tribute to Chandrashekhar Azad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:54:31:1595507071_mp-shi-05-chandr-shekhar-mp10038_23072020174803_2307f_1595506683_723.jpg)
खनियाधाना उनकी कर्मस्थली है, कई सालों तक वो खनियाधाना के सीतापाठा मंदिर पर रहे थे. उनकी तस्वीर भी हमारे नगर के कलाकार ने बनाई थी. जब वह स्नान के बाद अपनी मूंछों पर ताव दे रहे थे, तभी उनकी यह तस्वीर बनाई गई थी. आजाद की एकमात्र यही तस्वीर है जो सम्पूर्ण देश में है. कार्यक्रम में विकासखण्ड सह संयोजक मयंक जैन, नगर मंत्री मोहन झा, कार्यालय मंत्री ऋतिक कर्ण कार्यकर्ता उमेश नामदेव, सुल्तान यादव, अंकित यादव अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.