शिवपुरी। जिले के पिछोर में हिम्मतपुर चौकी क्षेत्र में आने वाले गोचौनी गांव में मवेशियों की बंद कमरे में दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ये मवेशी कमरे में बंद थे, जिसके चलते दम घुटने से उनकी मौत हो गई है. मवेशियों की संख्या 6 बताई जा रही है.
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के हिम्मतवर चौकी क्षेत्र के गोचौनी गांव का मामला बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए 7 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बंद कमरे में इन मवेशियों को रखा गया था, जिसके चलते दम घुटने से इनकी मौत हुई है.