ETV Bharat / state

पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत, पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाले शव - 4 people died due to drowning in water

शिवपुरी जिले में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. घटनाएं जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्चम के लिए भेज दिया है.

4 people died due to drowning in water
पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 5:04 PM IST

शिवपुरी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. इसमें से तीन युवकों की मौत तालाब में डूबकर जबकि एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हुई है. पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रक्षाबंधन पर कुएं और तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत से गांवों में शोक का माहौल है. दरअसल शिवपुरी जिले में इस साल हुई भारी बारिश से नदी नाले और तालाब लबालब भरे हुए हैं. जिसके कारण ये घटनाएं हुई.

पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत
पहली घटना

ससुराल पहुंचने की जल्दी में तालाब पार कर रहा युवक डूबा

पिछोर अनुभाग के नयाखेड़ा तालाब को पार कर ससुराल जा रहे युवक की सोमवार की देर शाम तालाब में डूबने से मौत हो गई. जबकि उसके चचेरे भाई को ग्रामीणों ने बचा लिया. जानकारी के अनुसार बसई बढेरा निवासी सेठी आदिवासी अपने चचेरे भाई जीवन आदिवासी के साथ ससुराल ग्राम चौमुहं जा रहा था. नयाखेड़ा तालाब पार करते समय दोनों भाई डूब गए. जबकि सेठी के कांधे पर बैठे चचेरे भाई जीवन को ग्रामीणों ने बचा लिया..

पिटाई पर चढ़ा सियासी रंग! अल्पसंख्यकों के बाद बहुसंख्यकों ने किया घेराव, छावनी में तब्दील शहर

दूसरी घटना

कुंए से साबुन निकालने गया युवक डूबा, मौत

कोलारस अनुभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अकाझिरी में सोमवार की शाम कुछ ग्रामीण कुएं पर नहा रहे थे. तभी अचानक नहाते समय एक युवक का साबुन कुंए में गिर गया. जिसे निकालने के लिए सुनील ओझा कुएं में कूदा. काफी देर बाद भी सुनील कुएं से बाहर नहीं आया, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 2 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों ने डीजल पंप की सहायता से पूरे कुएं के पानी को खाली कर सुनील ओझा के शव को निकाला. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची जिसने पंचनामा बना कर शव को पीएम के लिए बदरवास भेजा.

Indore Mob Lynching: 'ओवैसी, दिग्विजय स्लीपर सेल' ! मंत्री सारंग बोले- ओवैसी की औकात नहीं, कि उन पर कुछ बोलें

तीसरी घटना

पैर फिसलने से तालाब में गिरे दो युवक, मौत

पोहरी अनुभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र के डांग के एसवाया में सोमवार की शाम पैर फिसलने से दो युवक तालाब में गिर पड़े. तैरना नहीं आने के कारण दोनों तालाब के गहरे पानी में डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर रात में पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर एक युवक के शव को रात में निकाला, जबकि दूसरे युवक का शव मंगलवार की दोपहर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला. मृतक युवकों के नाम कंचन और रतिराम आदिवासी बताए जा रहे हैं.

ग्राम बैराड़ में तालाब के किनारे बैठे दो लोग पैर फिसलने से तालाब में गिर गए. पुलिस मौके पर पहुंची. एक युवक का शव सोमवार शाम को रेस्क्यू किया गया. वहीं दुसरे युवक का शव मंगलवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

- निरंजन सिंह राजपूत, एसडीओपी, पोहरी

शिवपुरी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. इसमें से तीन युवकों की मौत तालाब में डूबकर जबकि एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हुई है. पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रक्षाबंधन पर कुएं और तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत से गांवों में शोक का माहौल है. दरअसल शिवपुरी जिले में इस साल हुई भारी बारिश से नदी नाले और तालाब लबालब भरे हुए हैं. जिसके कारण ये घटनाएं हुई.

पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत
पहली घटना

ससुराल पहुंचने की जल्दी में तालाब पार कर रहा युवक डूबा

पिछोर अनुभाग के नयाखेड़ा तालाब को पार कर ससुराल जा रहे युवक की सोमवार की देर शाम तालाब में डूबने से मौत हो गई. जबकि उसके चचेरे भाई को ग्रामीणों ने बचा लिया. जानकारी के अनुसार बसई बढेरा निवासी सेठी आदिवासी अपने चचेरे भाई जीवन आदिवासी के साथ ससुराल ग्राम चौमुहं जा रहा था. नयाखेड़ा तालाब पार करते समय दोनों भाई डूब गए. जबकि सेठी के कांधे पर बैठे चचेरे भाई जीवन को ग्रामीणों ने बचा लिया..

पिटाई पर चढ़ा सियासी रंग! अल्पसंख्यकों के बाद बहुसंख्यकों ने किया घेराव, छावनी में तब्दील शहर

दूसरी घटना

कुंए से साबुन निकालने गया युवक डूबा, मौत

कोलारस अनुभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अकाझिरी में सोमवार की शाम कुछ ग्रामीण कुएं पर नहा रहे थे. तभी अचानक नहाते समय एक युवक का साबुन कुंए में गिर गया. जिसे निकालने के लिए सुनील ओझा कुएं में कूदा. काफी देर बाद भी सुनील कुएं से बाहर नहीं आया, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 2 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों ने डीजल पंप की सहायता से पूरे कुएं के पानी को खाली कर सुनील ओझा के शव को निकाला. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची जिसने पंचनामा बना कर शव को पीएम के लिए बदरवास भेजा.

Indore Mob Lynching: 'ओवैसी, दिग्विजय स्लीपर सेल' ! मंत्री सारंग बोले- ओवैसी की औकात नहीं, कि उन पर कुछ बोलें

तीसरी घटना

पैर फिसलने से तालाब में गिरे दो युवक, मौत

पोहरी अनुभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र के डांग के एसवाया में सोमवार की शाम पैर फिसलने से दो युवक तालाब में गिर पड़े. तैरना नहीं आने के कारण दोनों तालाब के गहरे पानी में डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर रात में पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर एक युवक के शव को रात में निकाला, जबकि दूसरे युवक का शव मंगलवार की दोपहर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला. मृतक युवकों के नाम कंचन और रतिराम आदिवासी बताए जा रहे हैं.

ग्राम बैराड़ में तालाब के किनारे बैठे दो लोग पैर फिसलने से तालाब में गिर गए. पुलिस मौके पर पहुंची. एक युवक का शव सोमवार शाम को रेस्क्यू किया गया. वहीं दुसरे युवक का शव मंगलवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

- निरंजन सिंह राजपूत, एसडीओपी, पोहरी

Last Updated : Aug 24, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.