शिवपुरी। जिले में राशन माफियाओं द्वारा गरीबों के राशन पर डाका डाला जा रहा है और गरीबों को राशन न मिलने के चलते गरीबों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
ताजा मामला शिवपुरी जिले की खनियांधाना विकासखंड के तेराही गांव का है. इस गांव के 100 से अधिक आदिवासी परिवारों को पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिला है. वहीं राशन न मिलने के चलते मजबूरन 100 आदिवासी महिला पुरूष 80 किमी की पैदल यात्रा कर कलेक्टर के पास अपनी आपबीती सुनाने पहुंचे. जहां कोरोना के चलते जनसुनवाई नहीं होने के चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की इंस्पेक्टर को राशन दुकान संचालक के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया.
आदिवायों का कहना है कि करीब 100 गरीब परिवार 80 किमी की पैदल यात्रा कर राशन मांगने कलेक्टर के पास पहुंचे लेकिन वहां कोरोना के चलते जनसुनवाई नहीं हो पाई.
वहीं इस मामले पर खाद्य आपूर्ति विभाग की निरीक्षक खुशबू शुक्ला का कहना है कि तेराही गांव के ग्रामीणों द्वारा तीन माह से राशन न मिलने की शिकायत की है. इस शिकायत पर जांच कराने क्षेत्रीय निरीक्षक को भेज रहे हैं और जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा.