ETV Bharat / state

गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, किसानों की मेहनत बर्बाद - फसल

श्योपुर के आवदा में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. जिसके कारण 24 किसानों की फसलें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं. प्रशासन ने नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है.

24 किसानों की मेहनत हुई बर्बाद
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 3:30 PM IST

श्योपुर। आवदा क्षेत्र के 24 किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. सभी फसलें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं. इस हादसे से क्षेत्र के किसानों के सिर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. हालांकि प्रशासन ने किसानों की मदद करने की बात कही है.

24 किसानों की मेहनत हुई बर्बाद

खेतों में पककर कटने के लिए तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाने की वजह से ये 24 किसान बर्बादी की कगार पर हैं. इस हादसे ने किसान और उनके परिवारों के भरण-पोषण के सामने परेशानियां खड़ी कर दी हैं. दो किसान ऐसे हैं जिनके यहां 11 मई को उनकी बेटी की शादी है. इस हादसे ने इन परिवारों की कमर तोड़ दी है. उनका कहना है कि पता नहीं अब क्या होगा, शादी कैसे होगी. प्रशासन का काम बहुत धीरे होता है.

हालांकि प्रशासन ने नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है. लेकिन प्रशासन निर्धारित मापदंड के मुताबिक अगर किसानों को मुआवजा देते हैं तो 40 लाख के नुकसान पर किसानों को सिर्फ 4 लाख रुपये ही मिलेंगे, जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर होगा. कराहल SDM ने बताया कि नुकसान का सर्वे किया जा रहा है. वह कोशिश करेंगे की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके.

श्योपुर। आवदा क्षेत्र के 24 किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. सभी फसलें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं. इस हादसे से क्षेत्र के किसानों के सिर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. हालांकि प्रशासन ने किसानों की मदद करने की बात कही है.

24 किसानों की मेहनत हुई बर्बाद

खेतों में पककर कटने के लिए तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाने की वजह से ये 24 किसान बर्बादी की कगार पर हैं. इस हादसे ने किसान और उनके परिवारों के भरण-पोषण के सामने परेशानियां खड़ी कर दी हैं. दो किसान ऐसे हैं जिनके यहां 11 मई को उनकी बेटी की शादी है. इस हादसे ने इन परिवारों की कमर तोड़ दी है. उनका कहना है कि पता नहीं अब क्या होगा, शादी कैसे होगी. प्रशासन का काम बहुत धीरे होता है.

हालांकि प्रशासन ने नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है. लेकिन प्रशासन निर्धारित मापदंड के मुताबिक अगर किसानों को मुआवजा देते हैं तो 40 लाख के नुकसान पर किसानों को सिर्फ 4 लाख रुपये ही मिलेंगे, जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर होगा. कराहल SDM ने बताया कि नुकसान का सर्वे किया जा रहा है. वह कोशिश करेंगे की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके.

Intro:एंकर

श्योपुर- आंवला क्षेत्र के किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से चल जाने के बाद इलाके का किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है। ऐसे हालातों में अपने खेतों में अनाज पैदा कर सबके पेट भरने वाला अन्नदाता अब खुद को असहाय महसूस कर रहा है, क्योंकि अव उसके सामने खुद के ही परिवार का भरण-पोषण करने की चुनौती खड़ी है । देखिए यह रिपोर्ट..


Body:वीओ-1

आवदा इलाके के 24 किसानों के खेतों में पककर कटने के लिए तैयार खड़ी गेंहू की फसल जलकर खाक हो जाने की वजह से ये सभी किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं,आलम यह है कि फसल के साथ किसान की पैदावार ही नही वल्कि उसकी हर वह उम्मीद भी जलकर खाक होचुकी है, जिसे किसान फसल आने के वाद पूरी करना चाहता थे,अव फसल जल जाने के बाद सभी 24 किसानों के सामने अपने परिवार का भरण पोषण करने की चुनोती खड़ी है। साथ ही सबसे बड़ी चुनोती उन दो परिवारों के सामने खड़ी है जिनकी बहन और बेटी की शादी अगले महीने 11 मई को होना तय थी।क्योंकि किसान शादी व्याह से लेकर अन्य खरीदारी फसल आने पर ही करता है। अव जब फसल ही जलकर खाक होगई तो वह अपनी बहन- बेटी की शादी भी करे तो कैसे। किसान खेमचंद का कहना है कि सब कुछ जलकर खाक होगया अव बच्चों को क्या खिलाएंगे,और कैसे क्या होगा ये चिंता हमे खाये जारही है, प्रशासन कुछ मदद करे तब कुछ हो।तो वही किसान भंता सिंह जाट जिनकी बहन की शादी अगले महीने 11 मई को होना तय थी लेकिन इनके 30 बीघा में खड़ी गेंहू की फसल जल गई अव वह अपनी बहन की शादी को आगे बढाने को मजबूर है उनका कहना है कि अब सबकुछ परेशानी ही परेशानी है।सब कुछ जल गया अव कुछ नही हो सकता...

बाईट
खेमचंद किसान
भंता सिंह जाट किसान






Conclusion:वीओ-2
आवदा के किसानों की गेहूं की फसल जल जाने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और नुकसान का सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया है।लेकिन प्रशासन निर्धारित मापदंड के मुताबिक अगर किसानों को मुआवजा देता है तो वह ऊंट के मुंह मे जीरे के बराबर होगा क्योंकि किसानों का नुकसान 40 लाख रुपये से अधिक हुआ है और प्रशासन 4 लाख के करीव ही मुआवजा देगा ।इस बारे में कराहल के एसडीएम साहब से जब बात की गई तो उनका कहना है कि नुकसान का सर्वे कराया जारहा है आग लगने के कारणों का पता लगाया जारहा है।शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डो के आधार पर ही मुआवजा दिया जाएगा...

बाईट
यूनिस कुर्रेशी एसडीएम कराहल श्योपुर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.