श्योपुर। जिले के विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ जोसुआ पीटर ने गुन्नीपुरा और गावंडी गांव के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मिड डे मील में अनियमितता पाए जाने पर सीईओ ने एक समूह के अनुबंध को रद्द करने के आदेश भी दिए.
जोसुआ पीटर जब शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुन्नीपुरा पहुंचे, तो वहां मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. गांव के लोगों ने बताया कि दूसरे गांव का समूह है, जो कभी-कभी ही खाना बनाता है, जिस पर सीईओ जोसुआ पीटर ने पंचनामा बनवाकर समूह का अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिए.
विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ जोसुआ पीटर ने विद्यालय में छात्रों की गैरमौजूदगी और गन्दगी पर भी शिक्षकों को फटकार लगाई और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं ग्राम पंचायत गंवाड़ी के निरीक्षण में पीटर संतुष्ट नजर आए. उन्होंने शाला में बना मध्याह्न भोजन खाया और बच्चों व शिक्षक के साथ फोटो भी लिया.