ETV Bharat / state

CEO ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, मध्याह्न भोजन बनाने वाले एक समूह का अनुबंध किया निरस्त

विजयपुर जनपद सीईओ जोसुआ पीटर ने गुन्नीपुरा और गावंडी गांव के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मध्याह्न भोजन में अनियमितता पाए जाने पर एक समूह को रद्द करने के आदेश भी दिए.

CEO ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:46 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 9:39 AM IST

श्योपुर। जिले के विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ जोसुआ पीटर ने गुन्नीपुरा और गावंडी गांव के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मिड डे मील में अनियमितता पाए जाने पर सीईओ ने एक समूह के अनुबंध को रद्द करने के आदेश भी दिए.

CEO ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

जोसुआ पीटर जब शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुन्नीपुरा पहुंचे, तो वहां मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. गांव के लोगों ने बताया कि दूसरे गांव का समूह है, जो कभी-कभी ही खाना बनाता है, जिस पर सीईओ जोसुआ पीटर ने पंचनामा बनवाकर समूह का अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिए.

विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ जोसुआ पीटर ने विद्यालय में छात्रों की गैरमौजूदगी और गन्दगी पर भी शिक्षकों को फटकार लगाई और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं ग्राम पंचायत गंवाड़ी के निरीक्षण में पीटर संतुष्ट नजर आए. उन्होंने शाला में बना मध्याह्न भोजन खाया और बच्चों व शिक्षक के साथ फोटो भी लिया.

श्योपुर। जिले के विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ जोसुआ पीटर ने गुन्नीपुरा और गावंडी गांव के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मिड डे मील में अनियमितता पाए जाने पर सीईओ ने एक समूह के अनुबंध को रद्द करने के आदेश भी दिए.

CEO ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

जोसुआ पीटर जब शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुन्नीपुरा पहुंचे, तो वहां मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. गांव के लोगों ने बताया कि दूसरे गांव का समूह है, जो कभी-कभी ही खाना बनाता है, जिस पर सीईओ जोसुआ पीटर ने पंचनामा बनवाकर समूह का अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिए.

विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ जोसुआ पीटर ने विद्यालय में छात्रों की गैरमौजूदगी और गन्दगी पर भी शिक्षकों को फटकार लगाई और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं ग्राम पंचायत गंवाड़ी के निरीक्षण में पीटर संतुष्ट नजर आए. उन्होंने शाला में बना मध्याह्न भोजन खाया और बच्चों व शिक्षक के साथ फोटो भी लिया.

Intro:Body:विजयपुर जनपद सीईओ ने स्कूल और मध्यान भोजन का औचक निरीक्षण किया और एक समूह को निरस्त करने के आदेश दिए

विजयपुर के मुख्य कार्यापालन अधिकारी जोसुआ पीटर द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुन्नीपूरा ओर गावंडी का निरीक्षण किया गया जिसमे प्राथमिक विद्यालय गुन्नीपूरा मे मध्यान भोजन बंद पाया गया और बच्चो एवं अभिभावकों से चर्चा के दोरान बताया गया कि दूसरे गाव का समूह है जो कभी कभी ही खाना देता है इस पर श्री पीटर द्वारा ग्रामीणों का पंचनामा बनवा कर समूह का अनुबंध निरस्त करने के निर्देश अधीनस्थ को दिए गए एवं विद्यालय में कोई भी छात्र ऊपस्थित नहीं होने व विद्यालय में गन्दगी होने पर टीचर पर नाराजगी व्यक्त की तथा नोटिस जारी करने के निर्देश दिए , वही ग्राम पंचायत गंवाड़ी में विद्यालय के निरीक्षण में श्री पीटर संतुष्ट नजर आए उन्होने शाला मे बना मध्यान भोजन खाया ओर बच्चो व टीचर के साथ फोटो खीचवाये

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
Last Updated : Oct 22, 2019, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.