ETV Bharat / state

Sheopur MP : श्योपुर जिले के दो बूथ केंद्रों पर सर्प निकलने से हड़कंप, एक को काटा, दूसरे के पैरों में लिपटा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पहले जिले में दो अलग- अलग जगह सर्प ने हड़कंप मचा दिया. इस दौरान सांप ने एक कोटवार को काट लिया. वहीं दूसरी जगह नॉडल अधिकारी के पैर में लिपट गया. दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. (Snake on Two booth centers of Sheopur district) (Snake bitten Kotwar on Booth centre) (Snake wrapped around officer feet)

Snake bitten Kotwar on Booth centre
श्योपुर के बूथ केंद्रों पर सांप से सनसनी
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 2:14 PM IST

श्योपुर। जिले की श्योपुर जनपद में शनिवार को प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इससे पहले ही दो जगह सर्प निकलने से हड़कंप मच गया. तुलशेप ग्राम कोटवार राजेन्द्र सिंह रघुवंशी की ड्यूटी रनोद गांव में लगी थी. इसी दौरान सुबह कोटवार को बूथ परिसर में सर्प ने काट लिया. वहीं बर्धा बुजुर्ग के नॉडल अधिकारी छोटे लाल नहाने जा रहे थे. इसी दौरान पैर में सर्प लिपट गया.

श्योपुर के बूथ केंद्रों पर सांप से सनसनी

Mp Panchayat Election 2022: प्रथम चरण के मतदान के दौरान भिंड में पत्थरबाजी, बाल-बाल बची आरक्षकों की जान

कोटवार को राजस्थान के कोटा रेफर किया : फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. कोटवार राजेन्द्र सिंह को प्राथमिक उपचार के वाद राजस्थान के कोटा रेफर कर दिया गया है. कोटवार के बेटे जितेंद्र सिंह कहना है कि मेरे पापाजी की चुनाव में रानोद गांव में ड्यूटी लगी थी. सुबह के टाइम वह सो रहे थे तो पिताजी को सर्प ने काट लिया. वहीं छोटे लाल ने बताया कि सुबह सो कर उठे थे. नहाने की तैयारी कर रहा था कि इस दौरान कही से सांप आया और मेरे पैरो में लिपट गया. (Snake on Two booth centers of Sheopur district) (Snake bitten Kotwar on Booth centre) (Snake wrapped around officer feet)

श्योपुर। जिले की श्योपुर जनपद में शनिवार को प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इससे पहले ही दो जगह सर्प निकलने से हड़कंप मच गया. तुलशेप ग्राम कोटवार राजेन्द्र सिंह रघुवंशी की ड्यूटी रनोद गांव में लगी थी. इसी दौरान सुबह कोटवार को बूथ परिसर में सर्प ने काट लिया. वहीं बर्धा बुजुर्ग के नॉडल अधिकारी छोटे लाल नहाने जा रहे थे. इसी दौरान पैर में सर्प लिपट गया.

श्योपुर के बूथ केंद्रों पर सांप से सनसनी

Mp Panchayat Election 2022: प्रथम चरण के मतदान के दौरान भिंड में पत्थरबाजी, बाल-बाल बची आरक्षकों की जान

कोटवार को राजस्थान के कोटा रेफर किया : फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. कोटवार राजेन्द्र सिंह को प्राथमिक उपचार के वाद राजस्थान के कोटा रेफर कर दिया गया है. कोटवार के बेटे जितेंद्र सिंह कहना है कि मेरे पापाजी की चुनाव में रानोद गांव में ड्यूटी लगी थी. सुबह के टाइम वह सो रहे थे तो पिताजी को सर्प ने काट लिया. वहीं छोटे लाल ने बताया कि सुबह सो कर उठे थे. नहाने की तैयारी कर रहा था कि इस दौरान कही से सांप आया और मेरे पैरो में लिपट गया. (Snake on Two booth centers of Sheopur district) (Snake bitten Kotwar on Booth centre) (Snake wrapped around officer feet)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.