श्योपुर। जिले की श्योपुर जनपद में शनिवार को प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इससे पहले ही दो जगह सर्प निकलने से हड़कंप मच गया. तुलशेप ग्राम कोटवार राजेन्द्र सिंह रघुवंशी की ड्यूटी रनोद गांव में लगी थी. इसी दौरान सुबह कोटवार को बूथ परिसर में सर्प ने काट लिया. वहीं बर्धा बुजुर्ग के नॉडल अधिकारी छोटे लाल नहाने जा रहे थे. इसी दौरान पैर में सर्प लिपट गया.
कोटवार को राजस्थान के कोटा रेफर किया : फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. कोटवार राजेन्द्र सिंह को प्राथमिक उपचार के वाद राजस्थान के कोटा रेफर कर दिया गया है. कोटवार के बेटे जितेंद्र सिंह कहना है कि मेरे पापाजी की चुनाव में रानोद गांव में ड्यूटी लगी थी. सुबह के टाइम वह सो रहे थे तो पिताजी को सर्प ने काट लिया. वहीं छोटे लाल ने बताया कि सुबह सो कर उठे थे. नहाने की तैयारी कर रहा था कि इस दौरान कही से सांप आया और मेरे पैरो में लिपट गया. (Snake on Two booth centers of Sheopur district) (Snake bitten Kotwar on Booth centre) (Snake wrapped around officer feet)