ETV Bharat / state

सड़क हादसा: ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, MP के 5 लोगों की मौत, 6 घायल

कोटा के दीगोद में ट्रक और बोलेरो के बीच हुई टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया. इस टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

road accident
सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 12:32 PM IST

कोटा/श्योपुर। जिले के ग्रामीण इलाके दीगोद में भीषण एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें ट्रक और बोलेरो गाड़ी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मृतकों के शवों को सुल्तानपुर स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात घायल हो गए. इनमें से एक ने कोटा लाते समय दम तोड़ दिया.

सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार श्योपुर मध्य प्रदेश के मदनपुरा निवासी 11 लोग धान बेचने के लिए कोटा मंडी में आए थे. यहां से वापस धान बेचकर गुरुवार देर रात वे लौट रहे थे इसी दौरान उनकी बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दीगोद थाना इलाके के उम्मेदपुरा पेट्रोल पंप के रात करीब 1 बजे ट्रक से टकरा गई.

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक रूप से जो जानकारी उन्हें दी गई है, उसमें बताया गया है कि इटावा की तरफ से दो ट्रक आ रहे थे. वहीं बोलेरो कोटा की तरफ से इटावा जा रही थी. एक ट्रक ने दूसरे को ओवरटेक किया, जगह नहीं होने पर भी ओवरटेक करने के चलते सड़क पर जगह नहीं बची. इसी दौरान उसने बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है और सड़क से नीचे उतरकर पलटी मार गई. इससे उसमें सवार लोगों को गंभीर चोट लगी. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर घायलों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस के जरिए कोटा रेफर किया. इनमें से एक जने की रास्ते में मौत हो गई. वहीं कोटा में छह लोगों को भर्ती करवाया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

मृतकों में रामवीर, हनुमान, अजय और मांगीलाल की मौत हुई है. वहीं बोलेरो चालक जगदीश का भी इस हादसे का शिकार हो गया है. हादसे के बाद पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य कार्रवाई भी जारी है.

कोटा/श्योपुर। जिले के ग्रामीण इलाके दीगोद में भीषण एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें ट्रक और बोलेरो गाड़ी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मृतकों के शवों को सुल्तानपुर स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात घायल हो गए. इनमें से एक ने कोटा लाते समय दम तोड़ दिया.

सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार श्योपुर मध्य प्रदेश के मदनपुरा निवासी 11 लोग धान बेचने के लिए कोटा मंडी में आए थे. यहां से वापस धान बेचकर गुरुवार देर रात वे लौट रहे थे इसी दौरान उनकी बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दीगोद थाना इलाके के उम्मेदपुरा पेट्रोल पंप के रात करीब 1 बजे ट्रक से टकरा गई.

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक रूप से जो जानकारी उन्हें दी गई है, उसमें बताया गया है कि इटावा की तरफ से दो ट्रक आ रहे थे. वहीं बोलेरो कोटा की तरफ से इटावा जा रही थी. एक ट्रक ने दूसरे को ओवरटेक किया, जगह नहीं होने पर भी ओवरटेक करने के चलते सड़क पर जगह नहीं बची. इसी दौरान उसने बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है और सड़क से नीचे उतरकर पलटी मार गई. इससे उसमें सवार लोगों को गंभीर चोट लगी. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर घायलों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस के जरिए कोटा रेफर किया. इनमें से एक जने की रास्ते में मौत हो गई. वहीं कोटा में छह लोगों को भर्ती करवाया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

मृतकों में रामवीर, हनुमान, अजय और मांगीलाल की मौत हुई है. वहीं बोलेरो चालक जगदीश का भी इस हादसे का शिकार हो गया है. हादसे के बाद पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य कार्रवाई भी जारी है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.