श्योपुर। जिले की यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गुटखे से भरे ट्रक को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि ट्रक गोदाम पर खाली हो रहा था, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
मामला शिवपुरी रोड का है, जहां पर टोटका के गुटखा गोदाम में गाड़ी खाली हो रही थी. मामले की जानकारी ट्रैफिक सूबेदार अखिलेश शर्मा को मिली. सूचना मिलते ही टीम के साथ सूबेदार गोदाम पर पहुंच गए और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से कागजात मांगे, कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर सूबेदार शर्मा ने गुटखा के कागज और बिल्टी मांगी, तो व्यापारी गौरव गोयल कागजात नहीं उपलब्ध करा पाए और कागज लेकर आने की बात कहकर मौके से निकल गए. इस मामले में यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब पांच लाख का गुटखा बरामद किया है.