श्योपुर। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक ओर देश के प्रधानमंत्री से लेकर आला अफसरों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है. वहीं दूसरी ओर श्योपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं, जिसे लेकर शहर भर में चर्चा है.
गौरबतल है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार की देर शाम दो दिवसीय प्रवास पर श्योपुर जिले के दौरे पर पहुंचे थे, सोमवार देर रात और मंगलवार को दोपहर केंद्रीय मंत्री के इर्द-गिर्द रहे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी, इस दौरान केंद्रीय मंत्री से लेकर जिले के आला अफसर भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, जिन्हें आप भी इन तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रशासन आम लोगों पर सख्ती बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. यहां तक कि पुलिस लोगों पर लाठियां तक भांज देती है लेकिन जब केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हैं तो प्रशासन चुप्पी साध कर बैठ जाता है, कांग्रेस ने इसे लेकर शहर के प्रशासन के अधिकारियों पर दोहरा रवैया अपनाने की आरोप लगाया है.