ETV Bharat / state

#MPBSE2019: शिवी कंछल ने10वीं बोर्ड में प्रदेश में पाया 9वां स्थान, डॉक्टर बन करना चाहती हैं समाज सेवा - Madhya Pradesh Board

MPBSE यानि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. श्योपुर की शिवी कंछल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में नवां स्थान हासिल किया है. वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं.

शिवी कंछल
author img

By

Published : May 15, 2019, 7:47 PM IST

श्योपुर। जिले की छात्रा शिवी कंछल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया है. शिवी ने 500 में से 490 अंक हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. शिवी डॉक्टर बनना चाहती हैं और इसके लिए पढ़ाई भी शुरू कर दी है.


टॉपर शिवी कंछल शहर की अग्रसेन कॉलोनी में रहती हैं. शिवी के पिता शैलेन्द्र कंछल की किराना स्टोर है और माता हाउस वाइफ है, जो शिवी को स्कूल से घर लौटने के बाद पढ़ाती हैं. पढाई-लिखाई में अच्छी रुचि होने की वजह से छात्रा का परिवार उसे पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. शिवी का कहना है कि समाज की सेवा के लिए वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और परिवार का नाम रोशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी.

शिवी कंछल


शिवी की मां भी यही चाहती हैं कि जो भी उनकी बेटी बनना चाहे, वो बने. वे बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं.

श्योपुर। जिले की छात्रा शिवी कंछल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया है. शिवी ने 500 में से 490 अंक हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. शिवी डॉक्टर बनना चाहती हैं और इसके लिए पढ़ाई भी शुरू कर दी है.


टॉपर शिवी कंछल शहर की अग्रसेन कॉलोनी में रहती हैं. शिवी के पिता शैलेन्द्र कंछल की किराना स्टोर है और माता हाउस वाइफ है, जो शिवी को स्कूल से घर लौटने के बाद पढ़ाती हैं. पढाई-लिखाई में अच्छी रुचि होने की वजह से छात्रा का परिवार उसे पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. शिवी का कहना है कि समाज की सेवा के लिए वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और परिवार का नाम रोशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी.

शिवी कंछल


शिवी की मां भी यही चाहती हैं कि जो भी उनकी बेटी बनना चाहे, वो बने. वे बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं.

Intro:एंकर


एंकर

श्योपुर-जिले की छात्रा शिवी कंशल ने 10वी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया है। शिवी ने 500 में से 490 अंक हांसिल कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा का परिवार शहर की अग्रसेन कॉलोनी में निवासरत है। शिवी के पिता शैलेन्द्र कंशल की किराना स्टोर है। जबकि मां कल्पना हाउस बायफ है। जो शिवी को स्कूल से घर लौटने के बाद पढ़ाती है। शिवी मध्यम परिवार से है लेकिन पढाई लिखाई में अच्छी रुचि होने की वजह से शिवी का परिवार शिवी को पढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ना चाहता है। शिवी आगे बढ़कर डॉक्टर बनना चाहती है इसके लिए शिवी ने आगे की पढ़ाई भी शुरू कर दी है।




Body:शिवी का कहना है कि वह अपने परिवार का नाम रोशन करने में कोई कमी नही छोड़ेगी और समाज की सेवा के लिए वह डॉक्टर बनना चाहती है। शिवी का कहना है कि...

बाईट
शिवी कंशल
छात्रा


Conclusion:शिवी को पढ़ाने के लिए शिवी के परिवार जन कोई कोर कसर नही छोड़ना शिवी की मां भी यही चाहती है कि जो शिवी की इच्छा हो वह पढ़ लिख कर उस मुकाम को हांसिल करे। शिवी की मां का कहना है....

बाईट
कल्पना कंशल
छात्रा की मां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.