श्योपुर। शहर के मुख्य बाईपास सड़क के निर्माण में देरी किए जाने पर SDM रुपेश उपाध्याय ने नगर पालिका के ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करवाया है. ठेकेदार पर पब्लिक को जानबूझकर परेशान करने का आरोपी मानते हुए ये कार्रवाई की गई है. साथ ही सड़क निर्माण में इतनी देरी को लेकर नगरपालिका और ठेकेदार से जवाब मांगा है.
ऐसे में नगर पालिका और ठेकेदार अगर संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे सकें, तो उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाएगी. शहर के मुख्य बाईपास पर सड़क का निर्माण जनवरी 2019 में पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन ठेकेदार ने सड़क का निर्माण रुक- रुककर कराया, जिसकी वजह से अभी तक सीसी सड़क भी पूरी नहीं बन सकी.
मामले में एसडीएम रूपेश उपाध्याय का कहना है कि बाईपास सड़क का निर्माण ना होने की वजह से इलाके के रहवासी और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.