श्योपुर। श्योपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए एहतियात के तौर पर शहर में लगाई जा रही मीट-मछली की दुकानों को हटाया गया. इस दौरान शिवपुरी रोड और शहर की सीमा स्थित दुकानों को हेल्थ ऑफिसर द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई.
शिवपुरी माधोपुर रोड पर अस्थाई रूप से लगाई जा रही मीट मछली की दुकानों की जानकारी नगर पालिका को मिलने के बाद हेल्थ ऑफिसर सत्यभानु जाटव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मीट की सभी दुकानों का रखा हुआ कबाड़ा जब्त किया और 3 दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई. कोरोना संक्रमण के चलते दुकानें बन्द रखी जाएंगी.
हेल्थ ऑफिसर सत्यभानु जाटव का कहना है कि हमें शिकायत मिली थी कि शहर में मीट मछली की दुकाने खोली जा रही है. जिसके बाद 3 दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई है और जो दुकानें बंद थीं, उनका कबाड़ा जब्त किया गया है. यदि मीट मछली की दुकानें खोली जाती हैं तो सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.