श्योपुर। प्रदेश में नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण में 11वां स्थान और चंबल-ग्वालियर संभाग में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है, जिसकी जानकारी नगर पालिका सीएमओ आनंद शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी.
सीएमओ आनंद शर्मा ने बताया कि नगर पालिका द्वारा बेहतर सफाई व्यवस्था, हर गली-मोहल्ले में बेहतर सड़क, पानी निकासी के लिए नाले और बिजली के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा हर घर से कचरा कलेक्ट करने के लिए कचरा वाहन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा घरों के सामने डस्टबीन रखवाकर लोगों को कचरा खुले में नहीं फेंकने के लिए समझाइश दी गई, जिसके चलते प्रदेश में 11वां स्थान हासिल किया है.