श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता शाशा बीमार हो गई है. नामीबिया से लाए गए चीते के उपचार के लिए भोपाल से एक मेडिकल की टीम पहुंची है. उसका चेकअप के बाद इलाज किया जा रहा है और जल्द पूरी तरह से ठीक होने की संभावनाएं जताई जा रही है. प्रदेश के मुख्य वाइल्ड लाइफ वार्डन जे एस चौहान ने चीते के बीमार होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि उसकी हालत ठीक है. वहीं मादा चीता की तबियत खराब होने की पुष्टि भी कूनो पार्क प्रबंधन ने की थी.
17 सितंबर को लाए गए थे चीते: पिछले साल 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो में छोड़ा था. इन्हें 50 दिन छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन रखने के बाद बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया. जहां सभी सुरक्षित हैं और लगातार नीलगाय, सांभर और खरगोश जैसे अन्य वन्यजीवों का शिकार करके कूनाे के माहौल से ढल चुके हैं. बड़े बाड़े में शिफ्ट किए गए नर और मादा चीते महीने भर पहले तक अलग-अलग रह रहे थे, क्योंकि इन्हें एक साथ रखने से पहले चीता टास्क फोर्स के अधिकारी इनका मूवमेंट और व्यवहार देखना चाहते थे.
मादा चीता बीमार: मादा चीता शाशा की हालत को देखते हुए कूनो विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भोपाल से उसके इलाज के लिए कूनो नेशनल पार्क आई है. जिन्होंने जांच के बाद उपचार भी आरंभ कर दिया है. जांच में पता चला कि, डिहाईड्रेशन और किडनी की प्रोब्लम से मादा चीता शाशा पीड़ित है. विशेषज्ञों की टीम भी उसी पर काम कर रही है. कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधक प्रकाश वर्मा का कहना है कि, मादा चीता को फ्लुइड दिया गया है और इसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ है.
Kuno cheeta जानें कौन है पीएम मोदी की इंडिया की 'आशा', साशा ने चहलकदमी करके इलाके को स्कैन किया
साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञों से कर रहे संपर्क: घंटों तक मादा चीता ने कोई चहलकदमी नहीं की, नहीं किसी शिकार का पीछा किया. मादा चीता ने शिकार भी नहीं किया तो ऐसे में उसे मांस डाला गया, लेकिन मादा चीता ने जब वह भी नहीं खाया तो इसके बाद भोपाल व दिल्ली के वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम कूनो नेशनल पार्क में बुलाई गई जो बीते चार दिन से बीमार चीता की देखरेख व इलाज में जुटी है. देश के यह विशेषज्ञ बीमार मादा चीता की सेहत की हर जानकारी साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञों को दे रहे हैं और ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए बीमार शाशा के इलाज के टिप्स भी ले रहे हैं.