श्योपुर। एमपी के श्योपुर में सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें उसने अपने पति पर परेशान करने का आरोप लगाया. साथ ही पति की तरफ से तलाक को लेकर धमकाने की शिकायत भी उन्होंने की है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, मंगलवार को विजयपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स कंपनी के कंप्यूटर ऑपरेटर की पत्नी ने घर के अंदर फंदे पर झूलकर खुदखुशी कर ली. मरने से पहले महिला ने एक सुसाइट नोट भी लिखा है. इसमें लिखा है कि, वह अपने पति से परेशान है, उसके पति उसे पत्नी नहीं दासी समझते हैं. अब वह उसे तलाक देना चाहते हैं, इसलिए वह यह कदम उठा रही है. मामला विजयपुर थाना इलाके की इकलौद कॉलोनी का है. जहां कविता कुशवाह नाम की महिला ने घर के अंदर फंदे पर झूलकर खुदखुशी की है.
ये भी पढ़ें... |
महिला ने सुसाइड नोट में क्या लिखा: महिला ने सुसाइ़़ड नोट में लिखा- 'पति उदयभान की वजह से नौकरी उसके हाथ से निकल गई, उसके पति ने शादी अपनी खुशी से नहीं बल्कि, परिवार बालों के कहने से की थी, तभी से वह उसे पत्नी न समझकर दासी मानते हैं. वह सुबह 5 बजे से रात 11-12 बजे तक अपने पति के आदेशों का पालन करती रही है. अब बर्दाश्त से बाहर बात पहुंच गई है. उसके पति उसे तलाक देना चाहते हैं. लेकिन, उदयभान उसे क्या तलाक देगा वह खुद ही उसे तलाक देकर हमेशा के लिए जा रही है, इतनी विनती है कि, बच्चों को परेशान मत करना, उन्हें अच्छे से रखना, ऐसा पति किसी को भी नहीं मिले.'
इस सुसाइड नोट के आधार पर महिला ने अपने पति को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. अब पुलिस ने मर्ग कायम करके शव को फंदे से उतारने के बाद पीएम कराने के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है. इस बारे में विजयपर एसडीओपी अतुल सिंह का कहना है कि, महिला के द्वारा सुसाइड किया गया है. हैंडराइटिंग किसकी है, इसकी भी जांच कराएंगे. साथ ही जो भी कार्रवाई बनती है, उसके हिसाब से कार्रवाई भी की जाएगी.