श्योपुर। शुक्रवार की शाम एक संप्रदाय विशेष के व्यक्ति ने tribal के 14 वर्षीय बालक को जबरन पकड़कर ले जाने का प्रयास किया. आरोपी बच्चे को पकड़ कर जब गाड़ी से ले जाने लगे को उसके द्वारा चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया. पहले उसके पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को Arrested कर उसे खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. (attempt to forcibly lift)
पहले शिक्षा दिलाने के नाम पर बरगलाने की कोशिश की थीः जानकारी के अनुसार मामला देहात थाना इलाके के भीखापुर गांव का है. जहां कपड़ा बेचने पहुंचे राजस्थान के मांगरोल निवासी शहीद अहमद पर भीखापुर गांव के 14 वर्षीय बालक सोमबीर tribal को जबरन पकड़ कर ले जाने का प्रयास करने का आरोप है. फरियादी और उसके परिजनों की मानें तो शहीद अहमद बालक को इंदौर में पढ़ाई कराने की बात कह कर पहले बरगलाने का प्रयास कर रहा था लेकिन जब बालक ने उसकी बात नहीं मानी तो वह जबरन उसे पकड़ कर ले जाने लगा. फरियादी का कहना है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से इस बच्चे की रेकी कर रहा था. शहीद अहमद पढ़ाने के नाम पर उसे बरगलाने का कई बार प्रयास कर चुका था. जब उसे इसमें सफलता नहीं मिली तो आरोपी जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगा. इस बारे में थाना प्रभारी एनके शर्मा का कहना है कि, tribal teenager को किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के द्वारा जबरन ले जाने के प्रयास की शिकायत मिली है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.