श्योपुर। चंबल अंचल में रेत माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं इसका एक नजारा श्योपुर जिले में देखने को मिला. जहां रेत माफियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. एक रेत माफिया ने तो पुलिसकर्मियों को धमकी देकर यह तक कह दिया कि हमे जेल का डर नहीं है. तुम्हें जान से मार डालेंगे.
मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के पास का है. विजयपुर थाने में पदस्थ एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गढ़ी गांव व पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान रेत माफियाओं के रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली यहां से गुजरे जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और उन पर कार्रवाई शुरू की तो माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमलावर यहीं नहीं रुका उसने एएसआई राजेन्द्र सिंह को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया और पुलिस अधिकारियों को हर महीने एंट्री के रूप में मोटी रकम रिश्वत में देने का आरोप लगाया.
पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में
हालांकि जिस तरह से रेत माफियाओं ने पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उससे पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है. क्योंकि श्योपुर जिले में जमकर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. जिला मुख्यालय के थानों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक ऐसी कोई जगह नहीं है जहां चंबल और पार्वती नदी से अवैध उत्खनन न किया जा रहा हो.
वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चा है कि जिन पुलिसकर्मियों ने रेत माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कार्रवाई के लिए रोक लिया था. उन्हें मालूम नहीं था कि रेत माफिया थाने के टीआई और विजयपुर एसडीओपी को महीने की एडवांस एंट्री देकर रेत कारोबार कर रहे हैं. मामले में बीजेपी नेता अरविंद सिंह जादौन का कहना है कि विजयपुर पुलिस आए दिन पिटती रहती है. बीते रोज पुलिस थाने के पास डेढ़ घण्टे तक गुंडागर्दी की गई, फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी, उन्होंने मांग की के रेत माफिया हो या अन्य गुंडे सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
एसपी ने कहा- होगी कार्रवाई
रेत माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर किए गए हमले पर जिले के एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि यह बात सही है कि पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई है. रेत माफियाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. हमलावर मुरैना जिले के टेटरा गांव के है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.