ETV Bharat / state

दिल्ली से भागी दो लड़कियां श्योपुर से बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 2:00 PM IST

दिल्ली में घर से भागी दो लड़कियों को विजयपुर पुलिस ने सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया है.

घनश्याम नागर, उप निरीक्षक
घनश्याम नागर, उप निरीक्षक

श्योपुर। दिल्ली की रहने वाली दो लड़कियों को विजयपुर पुलिस ने पकड़कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया है. एसपी नगेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजयपुर के एक घर में दो अज्ञात युवती रह रही हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

दिल्ली से भागी दो लड़कियां श्योपुर से बरामद

पुलिस पूछताछ में युवतियों ने अपना नाम भावना और रुखसाना बताया. जिसके बाद विजयपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया तो दिल्ली के रंजीत नगर थाना क्षेत्र में लड़कियों के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. विजयपुर पुलिस की टीम ने दोनों लड़कियों के पास से मिले 83 हजार रुपये सहित उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया है.

श्योपुर। दिल्ली की रहने वाली दो लड़कियों को विजयपुर पुलिस ने पकड़कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया है. एसपी नगेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजयपुर के एक घर में दो अज्ञात युवती रह रही हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

दिल्ली से भागी दो लड़कियां श्योपुर से बरामद

पुलिस पूछताछ में युवतियों ने अपना नाम भावना और रुखसाना बताया. जिसके बाद विजयपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया तो दिल्ली के रंजीत नगर थाना क्षेत्र में लड़कियों के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. विजयपुर पुलिस की टीम ने दोनों लड़कियों के पास से मिले 83 हजार रुपये सहित उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया है.

Intro:Body:दिल्ली से घर से भागी 02 लड़कियाँ विजयपुर पुलिस ने पकड़ कर सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द

विजयपुर पुलिस द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विजयपुर निवासी अमन पुत्र बनबारी जाटव के घर पर कोई 02 अज्ञात लड़की जो वेषभूषा से बाहरी लग रही है आयी हुई है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए उनि घनश्याम नागर थाना विजयपुर मय बल सहित मुखबिर द्वारा बताए गए घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गये
उनि घनश्याम नागर ने मय टीम के जब अमन पुत्र बनबारी जाटव के घर जाकर पूछताछ की तो वहाँ उन्हें 02 लड़कियाँ रहते पाई गई!
पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम भावना पुत्री गुरुचरण पंजाबी उम्र 19 साल व रुखसाना पुत्री अज़ीम खान उम्र 17 साल निवासी पटेल नगर थाना रंजीत नगर नई दिल्ली होना बताया साथ ही उन्होंने घर से बिना बताए भाग जाने की बात भी स्वीकार की।
उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से दिल्ली पुलिस से संपर्क किया तो पता लगा कि थाना रंजीत नागर में लड़कियों के परिजनों ने रिपोर्ट कराई है जिसपर से अपहरण का मामला 203/19 दर्ज किया गया है।
थाना रंजीत नगर के सउनि किशन लाल द्वारा दोनों लड़कियों के परिजनों को सूचना दी व उन्हें लेकर विजयपुर आये।
स्थानीय पुलिस थाना विजयपुर की टीम द्वारा दोनों लड़कियों व उनके कब्जे से जप्त 83500 रु सहित उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द की।
समस्त कार्यवाही में थाना विजयपुर से उनि घनश्याम नागर,सउनि श्रीराम सिंह, आर नारायण सिंह,ज्योति गोयल,देवेंद्र भुसारे, गिरिवर के साथ साथ कंट्रोल रूम प्रभारी उनि गोवर्धन भार्गव व म आर वर्षा की सराहनीय भूमिका रही।

बाईट.01-घनश्याम नागर (उप.नि. विजयपुर)

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
Last Updated : Nov 28, 2019, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.