श्योपुर। दिल्ली की रहने वाली दो लड़कियों को विजयपुर पुलिस ने पकड़कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया है. एसपी नगेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजयपुर के एक घर में दो अज्ञात युवती रह रही हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस पूछताछ में युवतियों ने अपना नाम भावना और रुखसाना बताया. जिसके बाद विजयपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया तो दिल्ली के रंजीत नगर थाना क्षेत्र में लड़कियों के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. विजयपुर पुलिस की टीम ने दोनों लड़कियों के पास से मिले 83 हजार रुपये सहित उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया है.