श्योपुर। जिले की विजयपुर तहसील में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट करने वाले पांच हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से बुजुर्ग महिला से लूटे गए सोने के टॉप्स जिसकी कीमत 15 हजार रुपए है बरामद कर लिए हैं.
जानकारी के अनुसार इनामी आरोपी वीरू प्रजापति की गिरफ्तारी एसपी संपत उपाध्याय के निर्देशन में टीम गठित की गई. आरोपी प्रदेश से बाहर भागने की फिराक में था. उससे पहले ही पुलिस की टीम ने आरोपी को दबिश देकर विजयपुर हार भार के नाला से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.