ETV Bharat / state

श्योपुर जिला अस्पताल से बिना इलाज कराए लौट रहे मरीज, ओपीडी में डॉक्टर आते हैं लेट

श्योपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ता है, यहां आमतौर पर दोपहर के 12 बजे तक डॉक्टर ओपीडी में नहीं आते, जिस कारण बिना इलाज कराए कई मरीज लौट जाते हैं.

Sheopur District Hospital
श्योपुर जिला अस्पताल
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 8:41 PM IST

श्योपुर। सरकारें व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कितना भी प्रयास कर लें, लकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण कई बार जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसा ही कुछ होता दिखा श्योपुर जिला असपताल में, जहां अस्पताल की ओपीडी 8 बजे सूबह खुल गई, लेकिन डॉक्टर 12 बजे तक नहीं पहुचे. घंटों डॉक्टर का इंतजार करने के बाद दर्जनों मरीज बिना इलाज के ही लौट गए.

बिना इलाज लौट रहे मरीज

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में डॉक्टर अपने आवास पर मरीजों को देखते हैं, जिस कारण से वह ओपीडी में समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से दूरदराज से आए और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी परेशानी होती हैं. कई बार तो मरीज जिला अस्पताल की दहलीज पर ही दम तोड़ देता है, जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में कोई भी सुधार देखने को नहीं मिलता.

Patient reture from Sheopur District Hospital without treatment
बिना इलाज लौट रहे मरीज

उपचार के लिए आए मरीजों ने बताया कि वह 3 घंटे से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया है. कई लोग इनमें से 100 किलोमीटर दूर से आए हैं और वह बार-बार यहां तक आने में असमर्थ हैं. मरीजों के परिजनों ने बताया की मरीज इंतजार कर के लौट गए हैं, कुछ देर बाद वो भी लौट जाएंगे.

Sheopur District Hospital
श्योपुर जिला अस्पताल

इस मामले में जब ईटीवी भारत ने सीएमएचओ डॉक्टर बीएल यादव से बात की तो उन्होंने मामले में जल्द ही बैठक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन से भी बात करके ओपीडी में बैठने के लिए कुछ डॉक्टरों को परमानेंट आदेश दिया जाएगा. जिससे मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. इससे बाद भी लापरवाही बरत रहे डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि ओपीडी खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक है, लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ओपीडी में पहुंचती ही नहीं है, जिससे जिला अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे मरीजों को अधिकतर डॉक्टरों का घंटों इंतजार करना पड़ता है, कई बार तो बिना उपचार के ही लौटना पड़ता है. कई बार तो गंभीर मरीजों को भी डॉक्टरों की इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ता है.

श्योपुर। सरकारें व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कितना भी प्रयास कर लें, लकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण कई बार जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसा ही कुछ होता दिखा श्योपुर जिला असपताल में, जहां अस्पताल की ओपीडी 8 बजे सूबह खुल गई, लेकिन डॉक्टर 12 बजे तक नहीं पहुचे. घंटों डॉक्टर का इंतजार करने के बाद दर्जनों मरीज बिना इलाज के ही लौट गए.

बिना इलाज लौट रहे मरीज

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में डॉक्टर अपने आवास पर मरीजों को देखते हैं, जिस कारण से वह ओपीडी में समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से दूरदराज से आए और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी परेशानी होती हैं. कई बार तो मरीज जिला अस्पताल की दहलीज पर ही दम तोड़ देता है, जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में कोई भी सुधार देखने को नहीं मिलता.

Patient reture from Sheopur District Hospital without treatment
बिना इलाज लौट रहे मरीज

उपचार के लिए आए मरीजों ने बताया कि वह 3 घंटे से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया है. कई लोग इनमें से 100 किलोमीटर दूर से आए हैं और वह बार-बार यहां तक आने में असमर्थ हैं. मरीजों के परिजनों ने बताया की मरीज इंतजार कर के लौट गए हैं, कुछ देर बाद वो भी लौट जाएंगे.

Sheopur District Hospital
श्योपुर जिला अस्पताल

इस मामले में जब ईटीवी भारत ने सीएमएचओ डॉक्टर बीएल यादव से बात की तो उन्होंने मामले में जल्द ही बैठक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन से भी बात करके ओपीडी में बैठने के लिए कुछ डॉक्टरों को परमानेंट आदेश दिया जाएगा. जिससे मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. इससे बाद भी लापरवाही बरत रहे डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि ओपीडी खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक है, लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ओपीडी में पहुंचती ही नहीं है, जिससे जिला अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे मरीजों को अधिकतर डॉक्टरों का घंटों इंतजार करना पड़ता है, कई बार तो बिना उपचार के ही लौटना पड़ता है. कई बार तो गंभीर मरीजों को भी डॉक्टरों की इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.