ETV Bharat / state

MP Cheetah Project प्रधानमंत्री मोदी के श्योपुर दौरे को लेकर जोरों पर तैयारियां, कूनो में बनाए गए 5 हेलीपैड

श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामाबिया से चीते लाए जा रहे हैं, इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन करने 17 सितंबर को पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के श्योपुर आएंगे. पीएम के आगमन को लेकर श्योपुर में तैयारियां जोरो पर है. कूनो के अंदर पांच अलग-अलग हैलीपेड बनाए गए हैं. वहीं प्रशासन की टीमें लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं.pm modi kuno wildlife sanctury visit, pm modi birthday 17 September cheetah arrival, Five helipads built in Kuno, African cheetah MP

MP Cheetah Projectृ
कूनो की तैयारियां जोरो पर
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 10:43 AM IST

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की कूनो पालपुर सेंचुरी में आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय होने के बाद उनके स्वागत की तैयारियां जोर शोर के साथ शुरू हो गई है. कूनो के अंदर से लेकर बाहर तक जहां-जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा, वहां की तस्वीरें तेजी के साथ बदलने लगी है. चीतो की आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है, पेड़ों की पुताई की जा रही है, रास्ते और सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है.pm modi kuno wildlife sanctury visit, pm modi birthday 17 September cheetah arrival, Five helipads built in Kuno

MP Cheetah Project
कूनो राष्ट्रीय उद्यान

कूनो के अंदर बनाए गए पांच हैलीपेड: श्योपुर में कूनो के अंदर पांच अलग-अलग हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. जिनमें से एक हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा, दो हेलीपैड पर चीतों को लेकर आने वाले हेलीकॉप्टर उतारे जाएंगे. अन्य दो हेलीपैड पर मुख्यमंत्री और दूसरे जनप्रतिनिधियों के हेलीकॉप्टर उतरेंगे. इसके अलावा कूनो के बाहर भी पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री स्व सहायता समूह की महिलाओं को संबोधन करने अगर कराहल आएं तो वह सड़क मार्ग से न आकर सीधे हवाई मार्ग से भी आ सकें. प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार व्यवस्थाओं को देख रही है.

PM Modi Cheetah Project: तय हुई तारीख, 70 साल बाद 17 सितंबर से भारत से दिखेंगे चीते, PM मोदी कराएंगे कूनो नेशनल पार्क में प्रवेश

आम जनता की एंट्री पर रोक: आईबी और एसपीजी के अधिकारियों ने भी कूनों पहुंचकर पीएम की सुरक्षा से जुड़ी सभी तरह की व्यवस्थाएं देखी हैं. पीएम की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न हो इस बात का पूरा ध्यान अभी से रखा जा रहा है. कूनो के गेट के अंदर आम लोगों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है. अब भोपाल स्तर से विशेष परमिशन लेने या पीएम के कार्यक्रम का पास बनवाने के बाद ही लोग कूनो में एंट्री कर पाएंगे.

MP Cheetah Project
कूनो की तैयारियां जोरो पर

नामीबिया से लाए जा रहे चीते: बता दें कि 1952 से भारत में चीते विलुप्त हो चुके हैं. मध्यप्रदेश में चीतों को इंटरकॉन्टिनेंटल ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट के तहत लाया जा रहा है. ये चीते नामीबिया से लाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 6 है. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका और भारत सरकार के बीच भी समझौता अपने अंतिम चरण में है. भारतीय वन संस्थान के डीन बाईबी झाला इस पूरे कार्यक्रम को देख रहे हैं.

MP Cheetah Project: चीतों की दहाड़ से जल्द गूंजेगा चंबल का कूनो अभ्यारण, 15 अगस्त तक आने की संभावना


एयरलिफ्ट के जरिए कूनो आएंगे चीते: चीतों को नामीबिया से मध्य प्रदेश तक एअरलिफ्ट करके लाया जाएगा. इन्हें नामीबिया से पहले ग्वालियर और बाद में सड़क मार्ग से कूनो नेशनल पार्क तक लेकर जाया जाएगा. ग्वालियर से कूनो की दूरी करीब 200 किलोमीटर है. इस तरह करीब साढे 8000 किलोमीटर की दूरी तय कर चीते 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे, जहां उन्हें अपना नया घर मिलेगा. ये भारत के लिए भी गर्व का मौका होगा. देश की धरती पर चीतों की नई बसाहट शुरु होगी और प्रजनन के बाद इनकी संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी. pm modi kuno wildlife sanctury visit) (pm modi birthday 17 September cheetah arrival) (modi madhya pradesh visit program) (African cheetah MP) (pm modi cheetah project) (pm modi launch cheetah project on birthday) (mp cheeta project) (Five helipads built in Kuno)

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की कूनो पालपुर सेंचुरी में आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय होने के बाद उनके स्वागत की तैयारियां जोर शोर के साथ शुरू हो गई है. कूनो के अंदर से लेकर बाहर तक जहां-जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा, वहां की तस्वीरें तेजी के साथ बदलने लगी है. चीतो की आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है, पेड़ों की पुताई की जा रही है, रास्ते और सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है.pm modi kuno wildlife sanctury visit, pm modi birthday 17 September cheetah arrival, Five helipads built in Kuno

MP Cheetah Project
कूनो राष्ट्रीय उद्यान

कूनो के अंदर बनाए गए पांच हैलीपेड: श्योपुर में कूनो के अंदर पांच अलग-अलग हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. जिनमें से एक हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा, दो हेलीपैड पर चीतों को लेकर आने वाले हेलीकॉप्टर उतारे जाएंगे. अन्य दो हेलीपैड पर मुख्यमंत्री और दूसरे जनप्रतिनिधियों के हेलीकॉप्टर उतरेंगे. इसके अलावा कूनो के बाहर भी पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री स्व सहायता समूह की महिलाओं को संबोधन करने अगर कराहल आएं तो वह सड़क मार्ग से न आकर सीधे हवाई मार्ग से भी आ सकें. प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार व्यवस्थाओं को देख रही है.

PM Modi Cheetah Project: तय हुई तारीख, 70 साल बाद 17 सितंबर से भारत से दिखेंगे चीते, PM मोदी कराएंगे कूनो नेशनल पार्क में प्रवेश

आम जनता की एंट्री पर रोक: आईबी और एसपीजी के अधिकारियों ने भी कूनों पहुंचकर पीएम की सुरक्षा से जुड़ी सभी तरह की व्यवस्थाएं देखी हैं. पीएम की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न हो इस बात का पूरा ध्यान अभी से रखा जा रहा है. कूनो के गेट के अंदर आम लोगों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है. अब भोपाल स्तर से विशेष परमिशन लेने या पीएम के कार्यक्रम का पास बनवाने के बाद ही लोग कूनो में एंट्री कर पाएंगे.

MP Cheetah Project
कूनो की तैयारियां जोरो पर

नामीबिया से लाए जा रहे चीते: बता दें कि 1952 से भारत में चीते विलुप्त हो चुके हैं. मध्यप्रदेश में चीतों को इंटरकॉन्टिनेंटल ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट के तहत लाया जा रहा है. ये चीते नामीबिया से लाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 6 है. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका और भारत सरकार के बीच भी समझौता अपने अंतिम चरण में है. भारतीय वन संस्थान के डीन बाईबी झाला इस पूरे कार्यक्रम को देख रहे हैं.

MP Cheetah Project: चीतों की दहाड़ से जल्द गूंजेगा चंबल का कूनो अभ्यारण, 15 अगस्त तक आने की संभावना


एयरलिफ्ट के जरिए कूनो आएंगे चीते: चीतों को नामीबिया से मध्य प्रदेश तक एअरलिफ्ट करके लाया जाएगा. इन्हें नामीबिया से पहले ग्वालियर और बाद में सड़क मार्ग से कूनो नेशनल पार्क तक लेकर जाया जाएगा. ग्वालियर से कूनो की दूरी करीब 200 किलोमीटर है. इस तरह करीब साढे 8000 किलोमीटर की दूरी तय कर चीते 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे, जहां उन्हें अपना नया घर मिलेगा. ये भारत के लिए भी गर्व का मौका होगा. देश की धरती पर चीतों की नई बसाहट शुरु होगी और प्रजनन के बाद इनकी संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी. pm modi kuno wildlife sanctury visit) (pm modi birthday 17 September cheetah arrival) (modi madhya pradesh visit program) (African cheetah MP) (pm modi cheetah project) (pm modi launch cheetah project on birthday) (mp cheeta project) (Five helipads built in Kuno)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.