श्योपुर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. जिले के विजयपुर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के 50 से अधिक वरिष्ठ नेता कांग्रेस में अपना भविष्य तलाश रहे हैं. पार्टी संगठन की नई व्यवस्था में ये नेता खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे. जिस वजह से यह नेता कांग्रेस में शामिल हुए.
- भाजपा की नीतियां गलत
कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं ने बताया कि भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने की वजह से आगामी नगरी निकाय चुनाव में पार्टी को जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इतना ही नहीं भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ एवं कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस की अच्छी विचार धारा से जुड़ने के लिए हमने कांग्रेस की सदस्ता ली है.
निकाय चुनावः कांग्रेस का भाजपा पर मतदाता सूची से छेड़छाड़ का आरोप
- इन्होंने छोड़ा भाजपा का साथ
विक्की शर्मा, दीपक प्रजापति, मुकेश धाकड़, नंदकिशोर परिहार, अमित शर्मा, बुद्ध प्रकाश धाकड़, रघुराज बघेल, जांडेल परिहार, सियाराम शर्मा, बासुदेव शर्मा, राजू प्रजापति, रतिराम आदिवासी, आनंद आदिवासी, राजाराम आदिवासी, बादामी आदिवासी, राधेश्याम आदिवासी, सियाराम आदिवासी, लच्छी शाक्य, बुद्दा आदिवासी, कल्लू वघेल, परम हंस आदिवासी, आकाश धाकड़, ब्रजेश बघेल, रामलखन शर्मा और सोहन आदिवासी ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.