श्योपुर। विजयपुर में बीते दिनों वन विभाग द्वारा चंबल से रेत उत्खनन पर की गई कार्रवाई के दौरान एक पत्रकार से अभद्रता की गई. पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उसके साथ चंबल घड़ियाल अभयारण्य के डीएफओ ने न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि उसका फोन भी छीन लिया गया. मामले में डीएफओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर विजयपुर के समस्त पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
मुख्यमंत्री के नाम से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि डीएफओ ने पत्रकार कोक सिंह धाकड़ के साथ उस समय अभद्रता कर दी थी, जब वो विजयपुर क्षेत्र गढ़ी गांव में रेत पर की गई कार्रवाई का कवरेज कर रहे थे. डीएफओ ने उन्हें गालियां देते हुए झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी. साथ ही मोबाइल भी छीन लिया और उसके फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए. ज्ञापनदाताओं ने मांग की है कि डीएफओ के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस अवसर पर विजयपुर के सभी पत्रकार उपस्थित थे.