श्योपुर। विजयपुर नगर पालिका के चिलवानी थाने में शराब के नशे में धुत प्रधान आरक्षक राजेन्द्र भदौरिया द्वारा आरक्षक खगराज धाकड़ पर फायर करने का मामले सामने आया है, जिसके बाद एसपी संपत उपाध्याय ने प्रधान आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है. वहीं चिलवानी थाने में आरोपी राजेन्द्र भदौरिया के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस कायम किया गया है.
पिछले 5 दिनों से पैसे के लेन-देन को लेकर स्टाफ के बीच विवाद चल रहा था, जहां 31 जुलाई यानि शुक्रवार को एक बार फिर से सुबह करीब 11 बजे विवाद निर्मित हो गया. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान आरक्षक ने आरक्षक पर फायर कर दिया.
प्रधान आरक्षक राजेन्द्र भदौरिया ने आरक्षक खगराज धाकड़ के साथ गाली-गलौज करते हुए अपनी सर्विस रायफल से खगराज धाकड़ पर फायर कर दिया. हालांकि राजेन्द्र के नशे में होने के चलते उसका निशाना चूक गया. फिलहाल पुलिस ने आरक्षक खगराज की शिकायत पर आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामले में एसपी ने संज्ञान में लेते हुए शराब के नशे धुत प्रधान आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है.