ETV Bharat / state

एक ही परिवार के पांच सदस्यों को लगा करंट, 1 मौत, 4 घायल - electrocuted

श्योपुर जिले के जैनी गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को करंट लग गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायल हुए हैं.

five members of the same family were electrocuted in sheopur
परिवार के पांच सदस्यों को लगा करंट
author img

By

Published : May 28, 2021, 2:02 AM IST

श्योपुर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के जैनी गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को करंट लग गया. इस दौरान हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के घर में बिजली का काम चल रहा था, जिस दौरान यह हादसा हो गया.

एक परिवार के 5 सदस्यों को लगा करंट

दरअसल, बुधवार देर रात करीब 10 बजे जैनी गांव निवासी चंद्र प्रकाश बेरवा के घर की अचानक बिजली गुल हो गई थी. वहीं जब उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो पूरे गांव में बिजली थी, सिर्फ उन्हीं के घर की बिजली गुल हो गई थी. जिसके बाद चंद्र प्रकाश खुद ही लाइन चैक करने लगे. इस दौरान बिजली के तारों को हटाते वक्त अचानक एक तार उनके ऊपर गिर पड़ा और उन्हें करंट लग गया. चंद्र प्रकाश को बचाने के लिए जब उनके चाचा सियाराम उनके सम्पर्क में आए तो उन्हें भी करंट लग गया. दोनों करंट से चिपके रह गए, इसके बाद उनका भाई पप्पू, घर की महिला साबो बाई और पप्पी भी बचाने की कोशिश करते वक्त करंट की चपेट में आ गईं. बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली के तार को खींचकर वहां से हटाया.

करंट लगने से एक मौत, 4 घायल

झोपड़ी में घुसा बेलगाम ट्रक, परिवार के 4 लोगों की मौत

इस दौरान हादसे में चंद्रप्रकाश बेरवा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाकी 4 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मानपुर थाना पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. अस्पताल चौकी प्रभारी डीपी भगत ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं हादसे में घायल हुए बाकी 4 लोगों भी अब स्वस्थ्य हैं.

श्योपुर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के जैनी गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को करंट लग गया. इस दौरान हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के घर में बिजली का काम चल रहा था, जिस दौरान यह हादसा हो गया.

एक परिवार के 5 सदस्यों को लगा करंट

दरअसल, बुधवार देर रात करीब 10 बजे जैनी गांव निवासी चंद्र प्रकाश बेरवा के घर की अचानक बिजली गुल हो गई थी. वहीं जब उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो पूरे गांव में बिजली थी, सिर्फ उन्हीं के घर की बिजली गुल हो गई थी. जिसके बाद चंद्र प्रकाश खुद ही लाइन चैक करने लगे. इस दौरान बिजली के तारों को हटाते वक्त अचानक एक तार उनके ऊपर गिर पड़ा और उन्हें करंट लग गया. चंद्र प्रकाश को बचाने के लिए जब उनके चाचा सियाराम उनके सम्पर्क में आए तो उन्हें भी करंट लग गया. दोनों करंट से चिपके रह गए, इसके बाद उनका भाई पप्पू, घर की महिला साबो बाई और पप्पी भी बचाने की कोशिश करते वक्त करंट की चपेट में आ गईं. बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली के तार को खींचकर वहां से हटाया.

करंट लगने से एक मौत, 4 घायल

झोपड़ी में घुसा बेलगाम ट्रक, परिवार के 4 लोगों की मौत

इस दौरान हादसे में चंद्रप्रकाश बेरवा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाकी 4 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मानपुर थाना पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. अस्पताल चौकी प्रभारी डीपी भगत ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं हादसे में घायल हुए बाकी 4 लोगों भी अब स्वस्थ्य हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.