ETV Bharat / state

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, वन चौकी में धक्का-मुक्की कर ले गए ट्रैकटर, FIR दर्ज - श्योपुर में वन कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की

हीरापुरा वन चौकी में वन कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने और सरकारी काम में बाधा डालकर जब्त ट्रैकटर को छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

FIR registered on sand mafia
रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:01 AM IST

श्योपुर। हीरापुरा वन चौकी में वन कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने और सरकारी काम में बाधा डालकर जब्त ट्रैकटर को लेजाने के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जिन्हें पुलिस अपने गिरफ्त में लेने की तैयारी कर रही है.

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

वन मंडल एसडीओ डीएस चौहान का कहना है कि वन चौकी में कर्मचारियों को डरा धमका कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई है, वहीं सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से धक्का मुक्की भी की गई है, जिसकी शिकायत बरगवां पुलिस से की गई है. वहीं मामले में एसडीओपी (पुलिस हेडक्वार्टर) का कहना है कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाकर जबरन ट्रैक्टर ले जाया गया है. जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

क्या है मामला

बुढेरा सामान्य वन परिक्षेत्र इलाके की हीरापुरा वन चौकी के पास वन विभाग ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त था, जिसके बाद माफियाओं की टीम एकत्रित होकर वन चौकी पहुंची और वन कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए चौकी की परिसर का ताला तोड़कर जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए थे.

श्योपुर। हीरापुरा वन चौकी में वन कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने और सरकारी काम में बाधा डालकर जब्त ट्रैकटर को लेजाने के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जिन्हें पुलिस अपने गिरफ्त में लेने की तैयारी कर रही है.

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

वन मंडल एसडीओ डीएस चौहान का कहना है कि वन चौकी में कर्मचारियों को डरा धमका कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई है, वहीं सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से धक्का मुक्की भी की गई है, जिसकी शिकायत बरगवां पुलिस से की गई है. वहीं मामले में एसडीओपी (पुलिस हेडक्वार्टर) का कहना है कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाकर जबरन ट्रैक्टर ले जाया गया है. जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

क्या है मामला

बुढेरा सामान्य वन परिक्षेत्र इलाके की हीरापुरा वन चौकी के पास वन विभाग ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त था, जिसके बाद माफियाओं की टीम एकत्रित होकर वन चौकी पहुंची और वन कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए चौकी की परिसर का ताला तोड़कर जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.