ETV Bharat / state

Kuno National Park: वीरा को 'बोमा' के बड़े बाड़े में छोड़ा गया, जानें मादा चीता के स्वास्थय के हाल.. - MP Cheetah Project

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा को 'बोमा' के बड़े बाड़े में छोड़ा गया है, आइए जानते हैं वीरा के स्वास्थय के हाल..

Kuno National Park
चीता वीरा को बड़े बाड़े में छोड़ा गया
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:59 PM IST

श्योपुर (पीटीआई भाषा) मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में शनिवार को मादा चीता वीरा को छोटे बाड़े (पृथक-वास) से बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया है. एक सप्ताह की अवधि के दौरान बड़े बाड़े में छोड़े जाने वाले चीतों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दरअसल एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि "स्वास्थ्य जांच पूरी होने के बाद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वीरा को बड़े बाड़े (सॉफ्ट रिलीज बोमा) में स्थानांतरित कर दिया गया है."

अब चीता वीरा का स्वास्थ कैसा: विज्ञप्ति में कहा गया कि बड़े बाड़े में छोड़ने से पहले चीते को 'सैटेलाइट कॉलर' लगाया गया, फिलहाल वीरा स्वस्थ है. यह स्वास्थ्य जांच के लिए छोटे बाड़े में थी, केएनपी के पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बड़े बाड़े में स्थानांतरण सफलतापूर्वक पूरा किया गया." बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में नर चीता पवन, गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, प्रभास और पावक तथा मादा चीतों धीरा, नाभा, आशा और गामिनी को छोटे बाड़ों से बड़े बाड़ों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Read More:

अब तक 9 चीतों की मौत, 14 चीते स्वस्थ: चीतों को बसाने की परियोजना (MP Cheetah Project) के तहत पिछले साल 17 सितंबर को आठ नामीबियाई चीतों को कूनो नेशनल पार्क के बाड़ों में छोड़ा गया था, जिनमें पांच मादा और तीन नर शामिल थे. इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते केएनपी लाए गए, बाद में केएनपी में चार शावकों का जन्म हुआ, जिससे उनकी संख्या बढ़कर 24 हो गई थी. इसके बाद मार्च से अब तक तीन शावकों सहित नौ चीतों की मौत हो चुकी है, जबकि वर्तमान में 14 चीते और एक शावक स्वस्थ स्थिति में हैं. बता दें कि वर्ष 1952 में भारत में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था.

श्योपुर (पीटीआई भाषा) मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में शनिवार को मादा चीता वीरा को छोटे बाड़े (पृथक-वास) से बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया है. एक सप्ताह की अवधि के दौरान बड़े बाड़े में छोड़े जाने वाले चीतों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दरअसल एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि "स्वास्थ्य जांच पूरी होने के बाद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वीरा को बड़े बाड़े (सॉफ्ट रिलीज बोमा) में स्थानांतरित कर दिया गया है."

अब चीता वीरा का स्वास्थ कैसा: विज्ञप्ति में कहा गया कि बड़े बाड़े में छोड़ने से पहले चीते को 'सैटेलाइट कॉलर' लगाया गया, फिलहाल वीरा स्वस्थ है. यह स्वास्थ्य जांच के लिए छोटे बाड़े में थी, केएनपी के पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बड़े बाड़े में स्थानांतरण सफलतापूर्वक पूरा किया गया." बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में नर चीता पवन, गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, प्रभास और पावक तथा मादा चीतों धीरा, नाभा, आशा और गामिनी को छोटे बाड़ों से बड़े बाड़ों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Read More:

अब तक 9 चीतों की मौत, 14 चीते स्वस्थ: चीतों को बसाने की परियोजना (MP Cheetah Project) के तहत पिछले साल 17 सितंबर को आठ नामीबियाई चीतों को कूनो नेशनल पार्क के बाड़ों में छोड़ा गया था, जिनमें पांच मादा और तीन नर शामिल थे. इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते केएनपी लाए गए, बाद में केएनपी में चार शावकों का जन्म हुआ, जिससे उनकी संख्या बढ़कर 24 हो गई थी. इसके बाद मार्च से अब तक तीन शावकों सहित नौ चीतों की मौत हो चुकी है, जबकि वर्तमान में 14 चीते और एक शावक स्वस्थ स्थिति में हैं. बता दें कि वर्ष 1952 में भारत में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.