ETV Bharat / state

किसानों के सात ट्रांसफार्मर और 1 बाइक जब्त - सात किसानों के ट्रांसफार्मर जब्त

श्योपुर में अभियान चलाकर जैनी गांव के सात किसानों के ट्रांसफार्मर और एक बाइक जब्त करने की कार्रवाई की गई.

Farmers seized 7 transformers and 1 bike in Neemuch
ट्रांसफार्मर जब्त
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:01 AM IST

श्योपुर। गुरुवार को बिजली कंपनी की टीमों द्वारा जिले के जैनी और मानपुर क्षेत्रों में अभियान चलाकर सात किसानों के ट्रांसफार्मर और एक की बाइक को जब्त करने की कार्रवाई की है.

बिजली कंपनी के जेई सुमित झां ने बताया कि इन किसानों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का बिल बकाया था. जिसे वह बार-बार नोटिस जारी होने के बाद भी जमा नहीं करवा रहे थे. जिसे लेकर गुरुवार को अभियान चलाकर जैनी गांव की किसान साबो बाई पत्नि हरिमोहन मीणा, अर्जुन मीणा, शंकर मीणा के ट्रांसफार्मर जब्त करने को कार्रवाई की गई.

Seize transformer
ट्रांसफार्मर जब्त

इस दौरान बीजेपी नेता जगदीश बैरागी की बाइक को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई है. इसके अलावा मानपुर इलाके में हरिभजन माली, घनश्याम, प्रहलाद माली और बहरावदा के रामबरन त्यागी के ट्रांसफार्मरों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है

श्योपुर। गुरुवार को बिजली कंपनी की टीमों द्वारा जिले के जैनी और मानपुर क्षेत्रों में अभियान चलाकर सात किसानों के ट्रांसफार्मर और एक की बाइक को जब्त करने की कार्रवाई की है.

बिजली कंपनी के जेई सुमित झां ने बताया कि इन किसानों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का बिल बकाया था. जिसे वह बार-बार नोटिस जारी होने के बाद भी जमा नहीं करवा रहे थे. जिसे लेकर गुरुवार को अभियान चलाकर जैनी गांव की किसान साबो बाई पत्नि हरिमोहन मीणा, अर्जुन मीणा, शंकर मीणा के ट्रांसफार्मर जब्त करने को कार्रवाई की गई.

Seize transformer
ट्रांसफार्मर जब्त

इस दौरान बीजेपी नेता जगदीश बैरागी की बाइक को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई है. इसके अलावा मानपुर इलाके में हरिभजन माली, घनश्याम, प्रहलाद माली और बहरावदा के रामबरन त्यागी के ट्रांसफार्मरों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.