श्योपुर। गुरुवार को बिजली कंपनी की टीमों द्वारा जिले के जैनी और मानपुर क्षेत्रों में अभियान चलाकर सात किसानों के ट्रांसफार्मर और एक की बाइक को जब्त करने की कार्रवाई की है.
बिजली कंपनी के जेई सुमित झां ने बताया कि इन किसानों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का बिल बकाया था. जिसे वह बार-बार नोटिस जारी होने के बाद भी जमा नहीं करवा रहे थे. जिसे लेकर गुरुवार को अभियान चलाकर जैनी गांव की किसान साबो बाई पत्नि हरिमोहन मीणा, अर्जुन मीणा, शंकर मीणा के ट्रांसफार्मर जब्त करने को कार्रवाई की गई.
इस दौरान बीजेपी नेता जगदीश बैरागी की बाइक को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई है. इसके अलावा मानपुर इलाके में हरिभजन माली, घनश्याम, प्रहलाद माली और बहरावदा के रामबरन त्यागी के ट्रांसफार्मरों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है