ETV Bharat / state

छिमछिमा हनुमानजी के दरबार में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी, बारिश भी नहीं रोक पाई आस्था का सैलाब - Vijaypur Chhimchhima Hanuman Temple

जनपद पंचायत विजयपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित मेंले मे दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और हनुमान जी को खुश करने के लिए पूजा अर्चना की.

छिमछिमा मेला में श्रद्धालु
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:56 PM IST

श्योपुर। विजयपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय मेला शनिवार को भंडारे के साथ समाप्त हो गया. इस मेले में लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. जनपद पंचायत विजयपुर द्वारा आयोजित इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.

छिमछिमा मेला में श्रद्धालु
छिमछिमा मेले में शुक्रवार को ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था. हजारो यात्री पैदल तो कई दण्डवत यात्रा कर हनुमान जी को खुश करते दिखे, कुछ समय बाद मंदिर परिसर व मेला मैदान लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया. शाम तक ये हालत बन गये कि परिसर में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं बची.

मेले में आने वाले यात्रियों के लिए जगह-जगह भण्डारे आयोजित किए गए थे. मेले में भजन, संगीत, कीर्तन लगातार चल रहे थे. समाप्ति वाले दिन महाआरती की गई. वहीं इस मेले में बाहर से आये कलाकारों ने रामलीला की शानदार प्रस्तुति दी.

प्रशासन ने मेले में सुरक्षा और पर्किंग पर अधिक ध्यान दिया. लगातर बारिश होने और लाखों की सख्या में श्रद्धालुओं के मेंले में पहुंचने की वजह से सेमई रोड से विजयपुर तक करीब 20 किमी वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जाम इतना लंबा था कि कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे.

श्योपुर। विजयपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय मेला शनिवार को भंडारे के साथ समाप्त हो गया. इस मेले में लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. जनपद पंचायत विजयपुर द्वारा आयोजित इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.

छिमछिमा मेला में श्रद्धालु
छिमछिमा मेले में शुक्रवार को ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था. हजारो यात्री पैदल तो कई दण्डवत यात्रा कर हनुमान जी को खुश करते दिखे, कुछ समय बाद मंदिर परिसर व मेला मैदान लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया. शाम तक ये हालत बन गये कि परिसर में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं बची.

मेले में आने वाले यात्रियों के लिए जगह-जगह भण्डारे आयोजित किए गए थे. मेले में भजन, संगीत, कीर्तन लगातार चल रहे थे. समाप्ति वाले दिन महाआरती की गई. वहीं इस मेले में बाहर से आये कलाकारों ने रामलीला की शानदार प्रस्तुति दी.

प्रशासन ने मेले में सुरक्षा और पर्किंग पर अधिक ध्यान दिया. लगातर बारिश होने और लाखों की सख्या में श्रद्धालुओं के मेंले में पहुंचने की वजह से सेमई रोड से विजयपुर तक करीब 20 किमी वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जाम इतना लंबा था कि कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे.

Intro:Body:ब्रेकिंग न्यूज विजयपुर जिला श्योपुर

छिमछिमा दरबार में दो लाख श्रद्धालुओं की हाजिरी, आज होगा चढ़ावे से हुई आमदनी का आंकलन

श्योपुर जिले का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव विजयपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय मेला शनिवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया। मेले में करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने पहुंचकर छिमछिमा दरबार में अपनी आस्था प्रकट की। इस दौरान दूर-दराज गांवों से दंडवत करते आए हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर पर मत्था टेक मन्नत-मुरादे मांगी और बालाजी के प्रति आभार जताया।
छिमछिमा मेले में शुक्रवार को ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। हजारों यात्री पैदल तो सैकड़ों दण्डवत लगाते हुए पहुंचे। सुबह 10 बजे तक तो मंदिर परिसर व मेला मैदान लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया। 12 बजे के बाद तो यह हालत हो गई कि परिसर में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी। बैराड़, शिवपुरी, पोहरी सहित अन्य जगहों से आने वाली पदयात्रों का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा है। मेले में आने वाले यात्रियों के लिए जगह- जगह भण्डारे आयोजित किए गए। मेले में भजन, संगीत, कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर लाभपुण्य अर्जित किया। जनपद पंचायत विजयपुर द्वारा आयोजित किए गए इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। अधिकतर श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए आए। कुछ यात्री तो कनक दण्डवत देते भी पहुंचें। मेले में दूसरे दिन शनिवार को बाहर से आए कलाकारों की टीमों द्वारा रासलीला की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे श्रद्धालुओं ने जमकर सहराया। मेले में व्यवस्थाएं देखने के लिए एसडीएम श्योपुर रूपेश उपाध्याय एवं एसडीएम विजयपुर एवं मेला अधिकारी सौरभ मिश्रा, एडीशनल एसपी पीएल कुर्वे, बड़ौदा एसडीओपी जीडी शर्मा, तहसीलदार एवं सहायक मेला अधिकारी अशोक गोवाडिया, नायब तहसीलदार रजनी बघेल एवं प्रशानिक अमला सहित पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

20 किमी तक लगाजाम
लगातर बारिश होने के बाद भी छिमछिमा मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शनों के लिए पहुंची। मेले में पहुंचने वाले लोगों की भीड़ के कारण सेमई रोड से विजयपुर तक करीब 20 किमी तक वाहनों की लंबी लाईन लग गई। जाम इतना जबरदस्त था कि कई घंटे तक लोग इसमे में फंसे रहे। इतनी चाक-चौबंद व्यवस्था होने के बाद भी लगे इस जाम को खुलवाने में पुलिसकर्मियों के पसीने तक छूट गए। जहां तक निगाह गई वहां तक सिर्फ वाहनों की लंबी कतार दिखाई दे रही थी। रोड पर जाम लगने के कारण पैदल आने लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.