श्योपुर। विजयपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय मेला शनिवार को भंडारे के साथ समाप्त हो गया. इस मेले में लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. जनपद पंचायत विजयपुर द्वारा आयोजित इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.
मेले में आने वाले यात्रियों के लिए जगह-जगह भण्डारे आयोजित किए गए थे. मेले में भजन, संगीत, कीर्तन लगातार चल रहे थे. समाप्ति वाले दिन महाआरती की गई. वहीं इस मेले में बाहर से आये कलाकारों ने रामलीला की शानदार प्रस्तुति दी.
प्रशासन ने मेले में सुरक्षा और पर्किंग पर अधिक ध्यान दिया. लगातर बारिश होने और लाखों की सख्या में श्रद्धालुओं के मेंले में पहुंचने की वजह से सेमई रोड से विजयपुर तक करीब 20 किमी वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जाम इतना लंबा था कि कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे.