ETV Bharat / state

श्योपुर के विजयपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

श्योपुर जिले के विजयपुर में लगाातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते शहर का लगभग एक तिहाई हिस्सा कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. हालांकि, इसके लिए प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है.

Corona patients growing continuously in Vijaypur
विजयपुर में कोरोना का रौद्ररूप
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 2:51 PM IST

श्योपुर। विजयपुर कस्बे में लगातार कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, ऐसा ग्वालियर और मुरैना जिले के कारण हो रहा है. इन दोनों शहरों में विजयपुर के लोगों का आना-जाना थम नहीं रहा है, इसलिए कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

विजयपुर कस्बे में कोरोना इतनी तेजी से पांव पसार रहा है कि कस्बे का लगभग एक चौथाई हिस्सा कंटेनमेंट जोन में आ चुका है. शहर के गांधी बाजार, गंज मोहल्ला, वार्ड 8, वार्ड 5 में अस्पताल के सामने, वार्ड 11 की शाह गली और मंडी में वार्ड 13 और वार्ड 15 में कई गलियां कंटेनमेंट जोन बनी हैं. इसके अलावा विजयपुर से सटे मैदावली गांव में भी कंटेनमेंट जोन बना हुआ है. यहां बैरियर लगाकर रास्ते रोक दिए गए हैं. बावजूद इसके स्थानीय निवासी प्रशासन का आदेश मानने को तैयार नहीं है. कंटेनमेंट जोन में जिन लोगों को घर से बाहर निकलने की मनाही है. वो सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं. जिसके चलते कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

बिना रोक टोक के हो रही आवाजाही

जिला प्रशासन ने मुरैना और ग्वालियर आने-जाने वाली बसों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के कारण विजयपुर में भी ग्वालियर और मुरैना से बसों की आवाजाही बंद है. बावजूद इसके विजयपुर के लोगों का इन दोनों शहरों में सबसे ज्यादा आना-जाना हो रहा है. विजयपुर की स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर पर निर्भर हैं. जिसके चलते मरीज इलाज के लिए निजी वाहनों से जा रहे हैं. रक्षाबंधन से पहले व्यापारियों ने सबसे ज्यादा सामान यहीं से मंगवाया गया था. इसके अलावा विजयपुर क्षेत्र की अधिकांश रिश्तेदारियां ग्वालियर-मुरैना व शिवपुरी जिले में हैं. इन्हीं जिलों में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा है. बसों पर रोक के कारण लोग निजी वाहनों से बिना रोक-टोक ग्वालियर, मुरैना जा रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 320 के पार है, इसमें से 115 से ज्यादा मरीज विजयपुर और आसपास के क्षेत्रों के हैं.

विजयपुर कस्बे के दुकानदारों में भी इन दिनों हड़कंप मचा है, यह हड़कंप कोरोना बीमारी के कारण नहीं, बल्कि बीमारी की जांच कराने के नाम से मचा है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग विजयपुर कस्बे के हर दुकानदार का सैंपल लेना शुरू कर दिया है. इस डर से कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर रखी हैं. कई ऐसे हैं जिन्होंने शटर को आधा खोला रखा है, इससे सैंपल लेने वाले कर्मचारियों को देखते ही दुकान बंद कर गायब हो जाएं.

श्योपुर। विजयपुर कस्बे में लगातार कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, ऐसा ग्वालियर और मुरैना जिले के कारण हो रहा है. इन दोनों शहरों में विजयपुर के लोगों का आना-जाना थम नहीं रहा है, इसलिए कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

विजयपुर कस्बे में कोरोना इतनी तेजी से पांव पसार रहा है कि कस्बे का लगभग एक चौथाई हिस्सा कंटेनमेंट जोन में आ चुका है. शहर के गांधी बाजार, गंज मोहल्ला, वार्ड 8, वार्ड 5 में अस्पताल के सामने, वार्ड 11 की शाह गली और मंडी में वार्ड 13 और वार्ड 15 में कई गलियां कंटेनमेंट जोन बनी हैं. इसके अलावा विजयपुर से सटे मैदावली गांव में भी कंटेनमेंट जोन बना हुआ है. यहां बैरियर लगाकर रास्ते रोक दिए गए हैं. बावजूद इसके स्थानीय निवासी प्रशासन का आदेश मानने को तैयार नहीं है. कंटेनमेंट जोन में जिन लोगों को घर से बाहर निकलने की मनाही है. वो सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं. जिसके चलते कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

बिना रोक टोक के हो रही आवाजाही

जिला प्रशासन ने मुरैना और ग्वालियर आने-जाने वाली बसों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के कारण विजयपुर में भी ग्वालियर और मुरैना से बसों की आवाजाही बंद है. बावजूद इसके विजयपुर के लोगों का इन दोनों शहरों में सबसे ज्यादा आना-जाना हो रहा है. विजयपुर की स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर पर निर्भर हैं. जिसके चलते मरीज इलाज के लिए निजी वाहनों से जा रहे हैं. रक्षाबंधन से पहले व्यापारियों ने सबसे ज्यादा सामान यहीं से मंगवाया गया था. इसके अलावा विजयपुर क्षेत्र की अधिकांश रिश्तेदारियां ग्वालियर-मुरैना व शिवपुरी जिले में हैं. इन्हीं जिलों में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा है. बसों पर रोक के कारण लोग निजी वाहनों से बिना रोक-टोक ग्वालियर, मुरैना जा रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 320 के पार है, इसमें से 115 से ज्यादा मरीज विजयपुर और आसपास के क्षेत्रों के हैं.

विजयपुर कस्बे के दुकानदारों में भी इन दिनों हड़कंप मचा है, यह हड़कंप कोरोना बीमारी के कारण नहीं, बल्कि बीमारी की जांच कराने के नाम से मचा है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग विजयपुर कस्बे के हर दुकानदार का सैंपल लेना शुरू कर दिया है. इस डर से कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर रखी हैं. कई ऐसे हैं जिन्होंने शटर को आधा खोला रखा है, इससे सैंपल लेने वाले कर्मचारियों को देखते ही दुकान बंद कर गायब हो जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.