श्योपुर। जिले में भले ही अनलॉक हो गया हो, लेकिन लोगों ने अब भी लापरवाही दिखाना बंद नहीं किया है. बड़ी संख्या में लोग शहर के बाजारों में बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन बहुत कम ही लोग कर रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन भी अपनी कार्रवाई से पीछे नहीं हट रहा है. इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की गई.
चार हजार रुपये वसूले
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में 59 दिनों तक लॉकडाउन झेलने वाला श्योपुर भले ही अनलॉक हो गया हो, लेकिन लोग इतनी तबाही के बाद भी सबक लेते नजर नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि एसडीएम विनोद मंगलवार के दिन सड़कों पर उतरे और बिना मास्क लगाए हुए लोगों पर चालानी कार्रवाई की. इस दौरान चार हजार रुपए भी वसूले गए. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दो मास्क दिए गए और लोगो को समझाइश देकर आगे मास्क लगाने की नसीहत दी गई.
माधवराव सिंधिया कॉलेज में उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के दिखे छात्र
SDM विनोद सिंह का कहना है कि हमारी टीम के साथ हम लोग सड़कों पर उतरे. इस दौरान जिस व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया था, उन पर चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान 34 लोगों की रसीद काटी गई, जिससे चार हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई. हालांकि कुछ लोगों की स्थिति नहीं थी कि वह पैसे दे सकें उन्हें मास्क देकर समझाइश दी गई.