श्योपुर : जिले की महिलाओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. एनआरएलएम विभाग के माध्यम से जिले के पांडोला गांव में आयोजित किए गए शिविर में शामिल हुई महिलाओं से प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
CM शिवराज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा, -मास्क ही है 'वैक्सीन'
प्रोजेक्ट की सीएम को दी जानकारी
इस दौरान सीएम ने महिलाओं की समस्याएं भी सुनी और उनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को बड़े से बड़े बाजारों तक पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया. सीएम ने एनआरएलएम विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को महिलाओं के समूह बनाकर प्रत्येक परिवार की महिला को आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश भी दिए.
150 करोड़ की राशि वितरित
मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चैहान ने कहा है कि प्रदेश में स्वसहायता समूहो को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि इन प्रयासों के अंतर्गत समूहों को 150 करोड़ रूपए की ऋण राशि वितरित की गई है. इस राशि से समूहों की बहनों की जिदंगी में प्रकाश का उजाला फैले ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं.