ETV Bharat / state

सांप काटने से बच्चे की मौत, सदमे में दादा ने भी तोड़ा दम

श्योपुर जिले के विजयपुर में हरिजन बस्ती में एक 6 साल के बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई. इसी सदमे में उसके दादा की भी मौत हो गई.

सांप के काटने से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:06 PM IST

श्योपुर। जिले के विजयपुर की हरिजन बस्ती में छह साल के बच्चे सुंदर की सांप काटने से मौत हो गई. इसी सदमे में बच्चे के दादा की भी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए, वहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

सांप के काटने से बच्चे की मौत

सांप काटने के बाद परिजन डॉक्टरों की न मानते हुए बच्चे को मंदिर में झाड़-फूंक के लिए ले गए, लेकिन मंदिर से भी बच्चे को मृत बताकर वापस भेज दिया गया. इसके बाद परिजन बच्चे के शव को विजयपुर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गए.

श्योपुर। जिले के विजयपुर की हरिजन बस्ती में छह साल के बच्चे सुंदर की सांप काटने से मौत हो गई. इसी सदमे में बच्चे के दादा की भी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए, वहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

सांप के काटने से बच्चे की मौत

सांप काटने के बाद परिजन डॉक्टरों की न मानते हुए बच्चे को मंदिर में झाड़-फूंक के लिए ले गए, लेकिन मंदिर से भी बच्चे को मृत बताकर वापस भेज दिया गया. इसके बाद परिजन बच्चे के शव को विजयपुर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गए.

Intro:Body:विजयपुर मे साँप के काटने से बच्चे की मौत ,तो वही सदमे मे दादाजी की भी मौत

विजयपुर की हरिजन बस्ती में 6साल के सुन्दर पुत्र गोपाल जाटव की साँप के काटने से मौत हो गई तो वही आज बच्चे का दाग संस्कार के लिये विजयपुर मुक्ति धाम ले गये ,तब वही इधर बच्चे के सदमे मे दादाजी हरिविलाश जाटव की भी मृत्यु हो गई ,मामला आज हरिजन बस्ती का है आज बच्चे को घर पर ही साँप ने काट लिया उसके बाद परिजन विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ईलाज के लिये ले गये , वह पर डाँक्टर ने बच्चे को मृतक घोषित कर दिया लेकिन परिजन डाँक्टर की ना मानते हुऐ ,बच्चे को मंदिर पर झारा फूकी के लिये ले गये ,लेकिन बच्चे को मंदिर से भी बापस कर दिया ,तब परिजन बच्चे के शव को विजयपुर अस्पताल मे पीएम के लिये ले आये , बच्चे को दांग संस्कार के लिये मौहल्ले वह घर वाले मुक्ति धाम ले गये , मुक्ति धाम से लोट कर नही आये तब तक सदमे मे दादाजी की मृत्यु हो गई
जिससे पूरा मौहल्ला शोक मे डूबा हुआ है

बाईट-01. मुकेश जाटव (परिजन)

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.