श्योपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने चंबल कमिश्नर एमके अग्रवाल और आईजी योगेश देशमुख श्योपुर पहुंचे. दोनों ने कलेक्ट्रेट सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही कमिश्नर ने अन्य विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की.
आईजी योगेश देशमुख से ईटीवी भारत से खास बातचीत में चुनाव में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस सख्ती से नशे के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करने, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ करने और अवैध हथियारों पर कार्रवाई के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. जिले में आने-जाने वालों की तलाशी लेने के अलावा मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव पूरी तरह शांति पूर्वक से हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
जिले के दौरे पर श्योपुर पहुंचे चम्बल कमिश्नर एमके अग्रवाल ने भी चुनावी तैयारियों,फसल खरीदी और गर्मियों में पेयजल संकट से निपटने के इंतजामों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं पर जिले के अधिकारियों से चर्चा की गई है. साथ ही चुनाव की सभी तैयारियां तेजी के साथ की जा रही हैं