ETV Bharat / state

सिलेसिलेवार चोरी से परेशान व्यापारियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:12 PM IST

श्योपुर के विजयपुर में सिलेसिलेवार चोरी की वारदातों से परेशान व्यापारियों ने SDM को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर चोरी हुआ समान बरामद नहीं हुआ तो बाजार बंद रहेगा.

memorandum to SDM
व्यापारियों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

श्योपुर। जिले की विजयपुर तहसील में पुलिस की सुस्ती के कारण दिनोंदिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. सिलेसिलेवार हो रही चोरियों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि अब तहसील में SDM आवास के सामने एक दुकान में चोरों ने अपने हाथ साफ किए हैं. इस वारदात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दिनों जिले में पुलिस कितनी अलर्ट है. चोरी से परेशान व्यापारियों ने SDM को ज्ञापन भी सौंपा है.

हाल ही में, SDM आवास के सामने चोरों ने एक दुकान में करीब ढाई लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चार दिन पहले हुई चोरी के बदमाश गिरफ्तार हुए नहीं थे कि सोमवार को फिर चोरों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. बस स्टैंड में सोमवार सुबह चोरों ने एक गुमटी तोड़कर करीब 30 हजार का समान चुरा लिया.

पढ़ें- ऑनलाइन प्रोडक्ट में हेराफेरी और चोरी के मामले में डिलीवरी बॉय सहित चार गिरफ्तार

चोरी की सिलसिलेवार वारदातों से व्यापारियों में दशहत हैं. व्यापारियों ने इसके खिलाफ कलेक्टर के नाम SDM को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर चोरी हुआ समान बरामद नहीं किया गया तो शहर का बाजार बंद किया जाएगा.

श्योपुर। जिले की विजयपुर तहसील में पुलिस की सुस्ती के कारण दिनोंदिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. सिलेसिलेवार हो रही चोरियों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि अब तहसील में SDM आवास के सामने एक दुकान में चोरों ने अपने हाथ साफ किए हैं. इस वारदात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दिनों जिले में पुलिस कितनी अलर्ट है. चोरी से परेशान व्यापारियों ने SDM को ज्ञापन भी सौंपा है.

हाल ही में, SDM आवास के सामने चोरों ने एक दुकान में करीब ढाई लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चार दिन पहले हुई चोरी के बदमाश गिरफ्तार हुए नहीं थे कि सोमवार को फिर चोरों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. बस स्टैंड में सोमवार सुबह चोरों ने एक गुमटी तोड़कर करीब 30 हजार का समान चुरा लिया.

पढ़ें- ऑनलाइन प्रोडक्ट में हेराफेरी और चोरी के मामले में डिलीवरी बॉय सहित चार गिरफ्तार

चोरी की सिलसिलेवार वारदातों से व्यापारियों में दशहत हैं. व्यापारियों ने इसके खिलाफ कलेक्टर के नाम SDM को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर चोरी हुआ समान बरामद नहीं किया गया तो शहर का बाजार बंद किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.