श्योपुर। नए कृषि कानून को लेकर के मंगलवार को किसानों द्वारा भारत बंद के एलान के बाद शहर में तोड़-फोड़ की घटना सामने आई. जिस पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें प्रदर्शनाकरियों ने दुकान बंद नहीं करने पर पाली रोड पर स्थित पीजी कॉलेज के सामने एक फोटोकॉपी की दुकान का शीशा तोड़ दिया. दुकानदार के साथ धक्का-मुक्की का भी आरोप है. दुकानदार ने कोतवाली थाने में शिकायत की. जिस पर ये कार्रवाई की गई.
6 लोगों पर एफआईआर
फरियादी गणेश राठौर ने आज भारत बंद को लेकर अपनी दुकान बंद नहीं की थी. इस दौरान प्रदर्शनकारी राधेश्याम मीणा, यशवंत मीणा, मुकेश मीणा, रामेश्वर मीणा, जगमोहन मीणा व अन्य एक अज्ञात ने दुकान में तोड़-फोड़ की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रदेश में बंद का असर
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों की तरफ से मंगलवार को बुलाया गया भारत बंद ज्यादातर शांतिपूर्ण ही रहा. मध्यप्रदेश में इसका मिला-जुला असर देखने को मिला. हालांकि, किसान संगठनों के इस प्रदर्शन को देश की प्रमुख सभी विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया. प्रदर्शनकारी किसानों की कोशिश है कि प्रदर्शन के जरिए सरकार के ऊपर और दबाव बढ़ाया जाए और कृषि कानूनों के विरोध में किए जा रहे आंदोलन को धार दिया जा सके.
सरकार के साथ बुधवार को नहीं होगी बैठक
मंगलवार को किसान नेताओं और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई. बैठक रात आठ बजे के आस पास शुरू हुई थी. किसानों और सरकार के बीच बुधवार को कोई बैठक नहीं होगी. अखिल भारतीय किसान सभा के हन्नान मोल्लाह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को किसान नेताओं को एक प्रस्ताव दिया जाएगा. किसान नेता सरकार के प्रस्ताव पर एक बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ेंःकिसान नेताओं और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक खत्म