श्योपुर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स को मास्क, सेनिटाइजर का वितरण किया और सांसद तोमर की लंबी उम्र की कामना की.बता दें कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण स्तर से लेकर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए.
जिले के वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्धों को खाना वितरण किया गया और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए मास्क, सेनिटाइजर वितरण किए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी.
बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन के अवसर पर ग्रामीण से लेकर शहर तक बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तोमर का जन्मदिन मनाया और जरूरतमंद लोगों को भोजन भी वितरण किया.