श्योपुर। जिले के विजयपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, सफाईकर्मी का सम्मान किया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के चेकिंग पॉइंट पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों का फूल बरसा कर सम्मान किया. उन्होंने थाना पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
तहसील रोड पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों, एसडीएम, एसडीओपी वीरेंद्र कुशवाह, प्रशिक्षु डीएसपी सतीश साहू, तहसीलदार अशोक गोवड़िया, नायब तहसीलदार रेखा कुशवाह पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया और उनका आभार व्यक्त किया कि आप कोरोना जैसी महामारी में ड्यूटी कर रहे हैं. लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान तेज धूप में भी 12 घंटे से अधिक की कठोर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी अपना फर्ज ईमानदारी से निभा रहे हैं.